'KRIDIN' है देश की पहली इलेक्ट्रिक बाइक, खासियत और कीमत जानकर आप हो जांएगे हैरान
'KRIDIN' देश की पहली इलेक्ट्रिक बाइक है. कंपनी ने इस बाइक की डिलीवरी हैदराबाद और बेंगलुरु में शुरू कर दी है. बता दें कि जनवरी साल 2021 में ये बाइक दिल्ली और महाराष्ट्र में भी डिलीवर होनी शुरू हो जाएगी.
भारत में इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप कंपनी ने देश की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल KRIDN की डिलीवरी अब देनी शुरू कर दी है. बता दें कि कंपनी ने इस मोटरसाइकिल की डिलीवरी अभी सिर्फ हैदराबाद और बेंगलुरु में ही शुरू की है. जनवरी साल 2021 में इसे तमिलनाडु और केरल में डिलीवर करना शुरू कर दिया जाएगा.
पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल
देश की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ‘KRIDN’ की अब इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप कंपनी ने हैदराबाद और बेंगलुरु में डिलीवरी शुरू कर दी है. सिर्फ 1.29 लाख की कीमत वाली इस मोटरसाइकिल में कई तरह की खासियत है. कंपनी की मानें तो ये बाइक अभी तक की सबसे तेज रफ्तार वाली बाइक है. बाइक टॉप स्पीड 95 किलोमीटर प्रतिघंटा बताई गई है.
‘KRIDN’ रखा गया है बाइक का नाम
इस पहली इलेक्ट्रिक बाइक का नाम ‘KRIDN’ है. बता दें कि कंपनी ने इस बाइक का नाम संस्कृत के शब्द क्रीड़ा से प्रेरित होकर रखा है. इसका मतलब है ‘खेलना’. वहीं बात करें बाइक के लुक्स की तो कंपनी ने इसे एक नए डिजाइन का रूप दिया है जो अभी तक किसी भी बाइक में नहीं देखा गया. इस डिजाइन का नाम ‘कम्यूटर’ बाइक डिजाइन रखा गया है.
हब-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर से बनी है बाइक
अब बात करते हैं बाइक की पॉवर की. इसे बेहतर बनाने के लिए इसमें हब-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है. जो 5.5Kwh या 7.4bhp की पावर देती है. बाइक में एक खास ऑफर भी दिया गया है. जिसके तहत इसमें 3Kw की लीथियम आयन बैटरी दी गई है. ये बैटरी 160nm का टॉर्क आउटपुट देने की क्षमता रखती है. वहीं ड्राइविंग रेंज में ये बाइक इको मोड में 110 किमी और सामान्य मोड में 80 किमी की रेंज देती है.
4 से 5 घंटो में होती फुल चार्ज
इन सभी खासियत ते साथ-साथ बाइक में एक और नया फीचर्स भी दिया गया है. और वो है डिजिटल ऑडोमीटर के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी. ये इलेक्ट्रिक बाइक फुल चार्ज होने के लिए सिर्फ 4 से 5 घंटे का वक्त लगाती है. इसमें राउंड शेप हेडलाइट के साथ डे टाइम रनिंग लाइट्स और आजकल सबसे ज्यादा जरुरत वाला सामान मोबाइल फोन होल्डर भी दिया गया है.
ये भी पढ़ें-
WhatsApp ने साल 2020 में लॉन्च किए ये टॉप फीचर्स
भारतीय बाजार में ये 5G स्मार्टफोन मचा रहे हैं धूम, जानें इनकी कीमत