नई दिल्ली: इस समय भारतीय ऑटो बाजार में नई-नई गाड़ियां लॉन्च हो रही हैं. कार से लेकर बाइक सेगमेंट में इन दिनों कई नए देखने को मिले हैं. ऑस्ट्रियाई मोटरसाइकिल निर्माता KTM अब भारत में नई ‘250 Adventure’ बाइक को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. लगातार इस बाइक से जुड़ी जानकारियां सामने आ रही हैं. आइये जानते हैं क्या कुछ खास और नया मिलेगा इसमें.


नई KTM 250 Adventure में 248.7सीसी का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जोकि  30PS की पावर और 24NM का टार्क देगा.इसके अलावा इस इंजन में 6 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलेगी.एडवेंचर बाइक सेगमेंट में KTM का नाम सबसे ऊपर आता है. इस साल के अंत तक KTM 250 Adventure भारत में लॉन्च की जा सकती है.इस नई बाइक का डिजाइन काफी स्पोर्टी और एडवेंचर स्टाइल में होगा.


इस बाइक में 5.5 इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा, जिसमें कई फीचर्स देखने को मिलेंगे. जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने इस बाइक को EICMA 2019 में प्रदर्शित किया था. इस बाइक की संभावित कीमत 2.5 लाख रुपये हो सकती है. KTM 250 Adventure इस साल के अंत तक लॉन्च हो सकती है. भारत ही नहीं पूरी दुनिया में KTM की बाइक्स का बोलबाला है. कंपनी अपनी हर बाइक में orange कलर को हमेशा रखती है, जोकि KTM ब्रांड की पहचान भी है.


Hero XPulse 200  से होगा मुकाबला


नई KTM 250 Adventure का मुकाबला Hero XPulse 200 से होगा. इस बाइक को कंपनी ने हाल ही में BS6 इंजन के साथ लॉन्च किया है.नई XPulse 200 की एक्स शो रूम कीमत 1,11,790 रुपये रखी है. यह कीमत इस बाइक के BS4 मॉडल की तुलना में 5 हजार रुपये ज्यादा है.


इंजन की बात करे तो बाइक में फ्यूल-इंजेक्टेड सिस्टम के साथ 199cc का इंजन दिया है, जो 17.8 bhp की पावर और 16.45 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इसके BS4 वर्जन की तुलना में नए BS6 इंजन की पावर 0.3bhp और टॉर्क 0.65Nm कम है. यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है.


इस बाइक के फ्रंट में  21-इंच और रियर में 18-इंच के व्हील्स दिए गये हैं. सेफ्टी के लिए इस बाइक में सिंगल चैनल ABS (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) की सुविधा मिलती है. बाइक के फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है.नई XPulse 200 में टूथ कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन सिस्टम के साथ डिजिटल स्पीडोमीटर, LED हेडलैम्प और LED टेललैम्प जैसे फीचर्स मिलते है.


यह भी पढ़ें 


Maruti Suzuki S-Cross पेट्रोल वर्जन भारत में 5 अगस्त को होगी लॉन्च, होंडा से होगा मुकाबला 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI