EMI स्कीम से KTM 390 Adventure की बिक्री बढ़ाने की कोशिश, Royal Enfield Himalayan से सीधा मुकाबला
KTM 390 Adventure को खरीदना अब काफी आसान हो गया है. कंपनी में इसमें अब आकर्षक EMI का ऑफर पेश किया है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस की वजह से इस समय ऑटो सेक्टर भी बुरे दौर से गुजर रहा है. ऐसे में ऑटो कंपनियां अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए ग्राहकों को नए-नए ऑफर्स दे रही हैं. स्पोर्ट्स बाइक्स निर्माता कंपनी KTM ने अपनी अपनी 390 Adventure पर एक नया फाइनेंसिंग प्लान पेश किया है, जिसमें 6,999 रुपये की शुरुआती EMI में KTM 390 Adventure बाइक को ख़रीदा जा सकता है. इस प्लान में बाइक की ऑन रोड कीमत का 80 फीसदी तक कवर किया जा रहा है जो कि 5 साल तक के लिए होगा.
KTM 390 Adventure की एक्स शो रूम कीमत 3.04 लाख रुपये से. कंपनी ने इसे इसी साल जनवरी में लॉन्च किया गया था. KTM 390 Adventure में 373cc सिंगल सिलेंडर इंजन लगा हैं जो 43hp की पावर और 37 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. इस बाइक के फ्रंट में 170mm ट्रैवल सस्पेंशन और रियर में 177mm ट्रैवल सस्पेंशन दिया है.
इसके अलावा इसके फ्रंट में 320mm डिस्क ब्रेक और रियर में 230mm का डिस्क ब्रेक दिया गया है.इसके अलावा इस बाइक में एंटी लॉक ब्रेकिंग (ABS) से लैस है. इस बाइक का वजन 158 kg है. बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस 200 mm. बाइक का फ्यूल टैंक कैपेसिटी 14.5 लीटर है.
KTM 390 Adventure को चुनौती देती है Royal Enfield की Himalayan बाइक
अगर आप एक दमदार Adventure बाइक खरीदने का विचार रखते हैं तो आप रॉयल एनफील्ड हिमालयन (Himalayan) के बारे में विचार कर सकते हैं. KTM 390 Adventure की तुलना में यह ज्यादा दमदार और सॉलिड है.
इस बाइक में 411cc का सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है जो 24.3bhp का पावर और 32Nm का टॉर्क देता है. यह इंजन फ्यूल इंजेक्शन तकनीक से लैस है. सेफ्टी के लिए इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलती है.
इसके अलावा इस बाइक में हैजॉर्ड स्विच, दमदार ब्रेक मैकनिज्म और बेहतर साइड-स्टैंड दिया गया है. इस बाइक की दिल्ली में एक्स-शो रूम कीमत 1.87 लाख रुपये से शुरू होती है.कंपनी इस बाइक पर 3 साल की वारंटी दे रही है.
अब देखना होगा फाइनेंसिंग प्लान के बाद KTM 390 Adventure की बिक्री में कितना फर्क पड़ता है. लेकिन हम आपको यही सलाह देंगे कि जब भी आप कोई भी नई बाइक खरीदें तो सबसे पहले उसकी टेस्ट राइड जरूर करके देखें, ऐसा करने से आपको आपकी की सही जानकारी तो मिलेगी ही साथ ही आपको यह भी पता चल सकेगा कि आपके लिए मॉडल कितना आरामदायक है.