30 जनवरी को लॉन्च होगी KTM की ये धांसू बाइक, सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए हुआ खुलासा
KTM 390 Adventure S Launch Date: भारतीय बाजार में केटीएम की नई बाइक लॉन्च होने के लिए तैयार है. ये नई मोटरसाइकिल क्लासी लुक के साथ आई है. केटीएम की ये बाइक 30 जनवरी को लॉन्च हो सकती है.
KTM 390 Adventure S Features: केटीएम इंडिया ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी नई बाइक की झलक दिखा दी है. इसके साथ ही मोटरसाइकिल की लॉन्च डेट का भी खुलासा कर दिया है. केटीएम 390 एडवेंचर एस (KTM 390 Adventure S) 30 जनवरी को भारतीय बाजार में लॉन्च होने के लिए तैयार है. बाइक की लॉन्चिंग के साथ ही कंपनी इस मोटरसाइकिल के फीचर्स के बारे में जानकारी देने वाली है.
KTM 390 एडवेंचर
केटीएम के नए 390 एडवेंचर में तीन वेरिएंट शामिल हैं- बेस X, मिडिल S और टॉप R. इस लाइन-अप के शुरुआती दो मॉडल भारतीय बाजार में आने वाले हैं. वहीं केटीएम इंडिया ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए केटीएम 390 एडवेंचर एस के भारत आने का ऐलान भी कर दिया है. कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को सबसे पहले IBW फेस्टिवल में रिवील किया था. लेकिन इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की थी.
99% NEW. 100% ADVENTURE . The wait ends on 30.01.2025.
— KTM India (@India_KTM) January 27, 2025
Are you READY?
#KTM #KTMIndia #ReadyToRace #KTM390ADVENTURE pic.twitter.com/sDFMwqvDqG
KTM की नई बाइक में क्या मिलेगा खास?
केटीएम की नई बाइक को देखने से पता चलता है कि इसे एक नया लुक दिया गया है. इसकी बॉडी को स्लिम बनाया गया है. एंगुलर स्टाइलिंग के साथ केटीएम की नई बाइक आ सकती है. इसके स्टैंडर्ड मॉडल में ही क्रूज कंट्रोल का फीचर दिया जा सकता है. बाइक में 21/17-इंच के ट्यूबलैस वायर-स्पोक्ड रिम्स लगे मिल सकते हैं. इसके साथ ही टायर के दोनों तरफ एडजस्टेबल सस्पेंशन दिया जा सकता है. इस नई मोटरसाइकिल में केटीएम 390 ड्यूक की तरह 5-इंच की TFT डिस्प्ले लगी मिल सकती है.
KTM की बाइक की कीमत
केटीएम की इस नई मोटरसाइकिल में बेहतर राइडिंग मोड्स, ट्रैक्शन कंट्रोल और स्विचेबल ABS का फीचर भी दिया जा सकता है. भारतीय बाजार में मौजूद मिडिल 390 एडवेंचर वेरिएंट की दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस 3.42 लाख रुपये है. देखना होगा एडवेंचर S की लॉन्चिंग के बाद इस बाइक की कीमत में कुछ बदलाव किया जाता है या नहीं.
यह भी पढ़ें
Maruti Brezza खरीदने के लिए हर महीने कितने रुपये की देनी होगी EMI? जानें डाउन पेमेंट का हिसाब