New KTM Bike: केटीएम 390 ड्यूक मोटरसाइकिल अपने दमदार पॉवर, वेट बैलेंस, प्राइस और लुक के साथ अपने आप में एक शानदार बाइक है. दुनियाभार के 90% मोटरसाइकिल्स के लिए दीवाने अपने गैरेज में इस बाइक को जरूर देखना चाहेंगे. अब केटीएम ने इस पॉकेट-फ्रेंडली दमदार बाइक को एक नया रूप दिया है और इसकी आधिकारिक लॉन्चिंग से पहले इसकी तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो गई हैं. 2024 केटीएम 390 ड्यूक की तस्वीरें पहली बार नहीं लीक हुई हैं, इससे पहले भी इस बाइक को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है, लेकिन इसकी इतनी साफ तस्वीरें पहली बार सामने आई हैं. जिससे इस हमें इस बाइक के डिजाइन और इंस्ट्रूमेंट्स की अधिक जानकारी मिलती है.
कैसा है डिजाइन?
इसके डिजाइन में भले ही कुछ बदलाव देखने को मिल रहे हों, फिर भी इसका लुक एक केटीएम प्रोडक्ट जैसा दिखता है. 2024 ड्यूक 390 के टैंक पर नीले रंग के शेड के साथ ऑरेंज कलर के पहिये दिए गए हैं. केटीएम इसमें व्हाइट व्हील्स का ऑप्शन भी पेश कर सकती है. साथ ही इसके सबफ़्रेम को भी चेंज किया गया है, जो 790 और 890 ड्यूक से काफी मिलता जुलता है. इसमें नए अलॉय व्हील और फ्रंट डिस्क रोटर्स दिए गए हैं. इन रोटर्स को अब सीधे अलॉय व्हील्स पर लगाया गया है. इसमें USD फ्रंट फोर्क्स के बरकरार रहने की संभावना है. इसका इंजन केसिंग भी नया है, जो एक नए इंजन आर्किटेक्चर पर डिजाइन किया गया है.
पहले ही स्पाई शॉट्स से पता चला था कि इसमें नए स्विंगआर्म और रियर सस्पेंशन ड्यूटी के साथ एक ऑफ-सेट मोनो-शॉक यूनिट और एक नया टेल लाइट डिज़ाइन मिलेगा. अन्य फीचर्स में अंडरबेली एग्जॉस्ट, शार्प हेडलाइट डिजाइन, और बड़े एंगुलर टैंक श्राउड शामिल के साथ सस्पेंशन पर मस्कुलर डिजाइन मिलेगा.
2024 केटीएम 390 ड्यूक
नई केटीएम 390 ड्यूक में पहले की तरह 373 सीसी का सिंगल-सिलेंडर ऑयल-कूल्ड इंजन देखने को मिल सकता है, जो 42.9 बीएचपी की पॉवर और 37 एनएम के स्थान पर के लगभग 45 बीएचपी और 40 एनएम टॉर्क जेनरेट करने के लिए रिट्यून की जाएगी. इसका वजन मौजूदा मॉडल के 172 किलो के मुकाबले थोड़ा अधिक हो सकता है. 390 ड्यूक दुनिया भर में एक बहुत लोकप्रिय मॉडल है. नई 390 ड्यूक में पहले से अधिक पावर जनरेटिंग क्षमता के साथ आने की उम्मीद है. इसमें क्विक शिफ्टर, एक बड़ा फ्यूल टैंक, बेहतर ट्रैक्शन, बड़े ब्रेक, अधिक फीचर्स के साथ नए इंफोटेनमेंट डिस्प्ले सहित कई अन्य फीचर्स मिलने की संभावना है. इसकी कीमत इसके मौजूदा मॉडल के 3.2 लाख रुपये के समान रहने की उम्मीद है.
किससे होगा मुकाबला
इस बाइक का मुकाबला बीएमडब्ल्यू G310R और Honda CB300R के साथ होगा. बीएमडब्ल्यू 310 आर में एक 313 सीसी का इंजन मिलता है, इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 3.40 लाख रुपये है.
यह भी पढ़ें :- 23 मई को लॉन्च होगा सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर, 300 किलोमीटर की मिलेगी रेंज
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI