KTM 390 Duke First Look: 2023 केटीएम ड्यूक 390 इस साल बाजार में आने वाली सबसे महत्वपूर्ण नई बाइक लॉन्च में से एक है और इसमें काफी सारे बदलाव किए गए हैं. लेकिन इसके डिजाइन में बहुत अधिक परिवर्तन नहीं किया गया है. करीब से देखने पर पता चलता है कि इसमें एक नया टैंक दिया गया है, और अब इसमें नए डिजाइन का हेडलैंप मिलता है. साथ ही इसमें टैंक एक्सटेंशन भी किया गया है. हेडलैम्प का डिज़ाइन अधिक शार्प है और साथ ही इसके एलईडी डीआरएल डिज़ाइन को भी अपडेट किया गया है. इसे और अधिक प्रीमियम बनाने के लिए इसमें 1290 ड्यूक आर से प्रेरित कलर स्कीम को शामिल किया जा सकता है. टैंक में बदलाव होने से इसमें फ्यूल कैपेसिटी में भी बदलाव देखने को मिलेगा. अन्य अपडेट में एक नया टीएफटी डैशबोर्ड, एक क्विकशिफ्टर और एक स्लिपर क्लच के साथ स्प्लिट सीट्स को भी शामिल किया गया है. 


पावरट्रेन


इस बाइक के बारे में मार्केट में एक बड़ा सवाल काफी चर्चित है कि क्या इस नए ड्यूक 390 में वही मौजूदा 373cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा या कोई नया पावरट्रेन मिलेगा? लेकिन इसके स्पाई तस्वीरों से पता चलता है कि इसमें समान इंजन का प्रयोग किया कर सकता है, लेकिन इसे पॉवर के लिए रिट्यून किए जाने की संभावना है. अभी यह मौजूदा इंजन 9,000rpm पर 43bhp पॉवर और 7,000 rpm पर 37 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलने की बहुत अधिक संभावना है. इसमें अधिक इलेक्ट्रॉनिक एसिस्ट फीचर्स होंगे, जिससे इसके राइडिंग एक्सपीरियंस में भी इजाफा होगा. 


ज्यादा होगी कीमत


नई ड्यूक 390, भारतीय बाजार के हिसाब से एक महत्वपूर्ण बाइक है और इस बड़े नए अपडेट के साथ इसकी वैल्यू फॉर मनी परफॉरमेंस क्रेडेंशियल्स में भी इजाफा होने की संभावना है. स्पाई तस्वीरों में इस मॉडल के साथ तैयार प्रोडक्शन मॉडल भी तैयार दिख रहा है, जिससे इसके जल्द ही लॉन्च होने की उम्मीद है, इसके भारतीय बाजार में पहले आने की संभावना है. नई ड्यूक 390 की कीमत मौजूदा मॉडल से लगभग 30,000 रुपये अधिक होने की उम्मीद है. जो कि बाजार के हिसाब से काफी अधिक महंगी होगी. जल्द ही इसकी लॉन्चिंग के समय अन्य ऑफिशियल डिटेल्स सामने आएंगी.


यह भी पढ़ें :- एमपीवी सेगमेंट में तेजी से लोकप्रिय हो रही ये कार, कई शानदार फीचर्स से है लैस


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI