KTM Bikes: नई केटीएम ड्यूक 390 और 250 की हुई एंट्री, जान लीजिये किन खूबियों से लैस हैं दोनों बाइक्स!
कंपनी अपनी दोनों बाइक्स की डिलीवरी जल्दी ही शुरू करेगी, हालांकि ड्यूक 390 अब पहले की तुलना में 13,000 रुपये महंगी हो गयी है. लेकिन इसमें किये गए अपडेट, इस बढ़ी हुई कीमत से कहीं ज्यादा है.
![KTM Bikes: नई केटीएम ड्यूक 390 और 250 की हुई एंट्री, जान लीजिये किन खूबियों से लैस हैं दोनों बाइक्स! KTM launched its duke 390 and duke 250 in indian market check the details here KTM Bikes: नई केटीएम ड्यूक 390 और 250 की हुई एंट्री, जान लीजिये किन खूबियों से लैस हैं दोनों बाइक्स!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/11/ec645744871832e00382a5cd3537a88c1694436537030551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
KTM Duke Updated: केटीएम ने घरेलू बाजार में अपनी पॉपुलर बाइक ड्यूक 390 और 250 मॉडल्स के नए वेरिएंट को लॉन्च कर दिया. इनकी खासियत बात करें तो, इसमें मौजूद एल्यूमीनियम सब-फ्रेम के साथ एक बिल्कुल नया प्लेटफॉर्म-ट्रेलिस फ्रेम है. साथ ही इसमें वजन को ध्यान में रखते हुए, हाई पावर वाला एलसी4सी इंजन मौजूद है.
कीमत
कंपनी ने अपनी 3 जेनरेशन ड्यूक 390 को 3,10,520 रुपये एक्स-शोरूम और ड्यूक 250 को 2,39,000 रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर लॉन्च किया है.
इंजन
इसमें मौजूद इंजन की बात करें तो, इसके वज़न के अनुपात का ध्यान रखते हुए, हाई पावर LC4c इंजन दिया गया है. जोकि ड्यूक 390 में 399cc और ड्यूक 250 में 250-cc है.
डिज़ाइन
ड्यूक 390 बाइक में 5-क्लिक रिबाउंड और कंप्रेशन एडजस्टेबल फ्रंट फोर्क्स, 5-क्लिक रिबाउंड एडजस्टेबल और 10-क्लिक प्रीलोड एडजस्टेबल मोनो-शॉक सस्पेंशन, राइड मोड, कॉर्नरिंग एबीएस, सुपरमोटो एबीएस, ट्रैक स्क्रीन, लॉन्च कंट्रोल और क्विकशिफ्टर जैसे तमाम फीचर्स के साथ-साथ राइड-बाय-वायर, स्लिपर क्लच भी मौजूद हैं.
फीचर्स
इन बाइक्स को अपडेट के साथ कुछ नए फीचर्स भी मिले हैं, जिसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी वाली 5 इंच TFT डिस्प्ले भी शामिल है. इसके अलावा ड्यूक 390 बाइक की सीट की ऊंचाई 800 मिमी के साथ आती है, जिसमें ऑप्शनल 820 मिमी सीट है.
कंपनी ने अपने इन अपडेट वेरिएंटंस में एक बड़ा एयरबॉक्स, टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, ऑरेंज मेटालिक के साथ अटलांटिक ब्लू कलर को भी शामिल किया है, जोकि ऑप्शनल है. वहीं दूसरी तरफ ड्यूक 250 में 5 इंच का एलसीडी डिस्प्ले (टीएफटी की जगह पर) दिया गया है. जिसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, क्विकशिफ्टर, राइड-बाय-वायर, स्लिपर क्लच के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी है. जबकि साथ में टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट भी मिलता है. ये बाइक इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज, सिरेमिक वाइट कलर में मौजूद है.
ड्यूक 390 स्टाइलिंग के मामले में अब पहले से ज्यादा शार्प दिखती है, साथ ही इसमें एक नई एलईडी लाइट डिजाइन भी देखने को मिलती है.
डिलीवरी
कंपनी अपनी दोनों बाइक्स की डिलीवरी जल्दी ही शुरू करेगी, हालांकि ड्यूक 390 अब पहले की तुलना में 13,000 रुपये महंगी हो गयी है. लेकिन इसमें किये गए अपडेट, इस बढ़ी हुई कीमत से कहीं ज्यादा है.
यह भी पढ़ें- महिंद्रा दे रही है इस महीने अपनी कारों पर भारी डिस्काउंट, करें 1.25 लाख रुपये तक की बचत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)