KTM 200 Duke 2023: बाइक के शौकीनों के लिए खुश खबरी, ये शानदार स्पोर्ट बाइक हुई लॉन्च
KTM 200 Duke 2023 Rivals: इस बाइक से मुकाबला करने वाली स्पोर्ट बाइक्स में बजाज पल्सर एनएस200, टीवीएस अपाचे आरटीआर200 4वी और होंडा होर्नेट 2.0 जैसी स्पोर्ट्स बाइक्स के साथ होता है
![KTM 200 Duke 2023: बाइक के शौकीनों के लिए खुश खबरी, ये शानदार स्पोर्ट बाइक हुई लॉन्च KTM launched its sports bike 200 duke in india check the price feature engine here KTM 200 Duke 2023: बाइक के शौकीनों के लिए खुश खबरी, ये शानदार स्पोर्ट बाइक हुई लॉन्च](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/20/6e24caf2790177ce79ae8b70670949671687246643085551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
KTM 200 Duke: केटीएम ने अपनी 200 ड्यूक 2023 लॉन्च कर दी. जिसकी कीमत 1.96 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी गयी है. इस नेकेड स्ट्रीट फाइटर को फुल एलईडी हेडलाइट सेटअप के साथ पेश किया गया है. जो इसके पहले वाले मॉडल से लिया गया है. नई एलईडी लाइट और इसके चारों तरफ मौजूद डीआरएल के अलावा इस बाइक में और कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिलता. आगे खबर में हम विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं.
2023 केटीएम 200 ड्यूक डिजाइन
200 ड्यूक में पहले वाला ही डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. नाकि इसके प्रीमियम मॉडल्स में दिया जाने वाले टीएफटी यूनिट. 200 ड्यूक में एलईडी इंट्रोडक्शन के साथ ही 200cc वालीं और इससे ऊपर वालीं सभी बाइक में अब चारों तरफ लाइट वाली एलईडी के साथ ही ऑफर किया जा रहा है.
2023 केटीएम 200 ड्यूक इंजन
वहीं इस बाइक को पावर देने के लिए इसमें 199.5cc लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन मौजूद है, जो 10,000 rpm पर 25PS की मैक्सिमम पावर और 8000 rpm पर 19.5Nm का पीक टॉर्क देता है. वहीं ट्रांसमिशन के लिए 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. ब्रैकिंग सिस्टम के तौर पर इसके दोनों पहियों पर ड्यूल चैनल एबीएस भी दिया गया है.
नई जेन केटीएम ड्यूक390
केटीएम इस साल के अंत तक अपनी 390ड्यूक बाइक के नए जेनरेशन मॉडल को पेश कर सकती है. जिस पर वह काम कर रही है. नई जेन केटीएम ड्यूक390 को टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट किया जा चुका है.
इनसे होता है मुकाबला
इस बाइक से मुकाबला करने वाली स्पोर्ट बाइक्स में बजाज पल्सर एनएस200, टीवीएस अपाचे आरटीआर200 4वी और होंडा होर्नेट 2.0 जैसी स्पोर्ट्स बाइक्स के साथ होता है.
Renault Rafale Hybrid SUV: पूरी दुनिया में हो रही रेनॉ की इस कार की चर्चा, वजह ही कुछ ऐसी है!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)