KTM 390 Duke Launched: केटीएम ने भारत में अपनी नई 399cc-बेस्ड 390 ड्यूक को लॉन्च किया है. इसके अलावा इस प्लेटफ़ॉर्म पर आधारित एक नई एंड्यूरो-स्टाइल मोटरसाइकिल को भी भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 और ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400X के लॉन्च के साथ, बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस और केटीएम 390 एडवेंचर को भी जल्द ही अपडेट किया जाएगा. जबकि 2024 KTM 390 एडवेंचर भी बाजार में आ रही है. पहली बार, नई 390 एडवेंचर टेस्ट म्यूल्स को भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. इस नई बाइक में नया हेडलाइट डिजाइन दिया गया है, जिसमें वर्टिकल स्टैक्ड हेडलाइट असेंबली में दो प्रोजेक्टर मिलते हैं.
डिजाइन
इस मॉडल में ऊपर दिख रहा बड़ा प्रोजेक्टर लो-बीम के लिए है और नीचे छोटा प्रोजेक्टर हाई-बीम के लिए है. इन दोनों हेडलाइट्स में इन प्रोजेक्टर के अंदर एलईडी मिलने की संभावना है. प्रोजेक्टर हेडलाइट सेटअप को घेरने वाला 4-पार्ट स्प्लिट एलईडी डीआरएल डिज़ाइन दिया गया है. इसके ऊपर एक लंबी विंडस्क्रीन है.
मौजूदा 390 एडवेंचर से अलग, इसमें एक बड़ी फ्रंट नोज भी है. फ्रंट में लॉन्ग ट्रैवल के साथ फुली एडजस्टेबल यूएसडी टेलीस्कोपिक WP APEX फोर्क्स मिलते हैं. जबकि रियर में मोनो-शॉक सेटअप है जिसमें प्री-लोड और रिबाउंड एडजस्टमेंट भी मिलेगा. सीट की ऊंचाई अधिक है और हमें उम्मीद है कि इसमें बड़ा फ्यूल टैंक मिलेगा.
हार्डवेयर
भारत में देखे गए टेस्टिंग मॉडल को देखते हुए, यह पता चलता है कि केटीएम और बजाज की जोड़ी अलग-अलग ऑफ-रोड क्षमता के साथ अलग-अलग वेरिएंट तैयार कर सकती है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि हाल ही में विदेश में देखे गए मॉडल में 21-इंच फ्रंट और 18-इंच रियर वायर-स्पोक व्हील्स के साथ पतले ऑफ-रोड टायर्स दिखाई दिए थे. भारत में देखी गई 2024 केटीएम 390 एडवेंचर में छोटे 19-इंच फ्रंट और 17-इंच रियर व्हील साइज के साथ मोटे टायर हैं. इस सभी हार्डवेयर को एडीवी कैरेक्टर के अनुरूप थोड़े बदलाव के साथ नई 390 ड्यूक में दिए जाने की संभावना है.
पावरट्रेन
भारत में स्पॉट की गई 2024 KTM 390 एडवेंचर में भी 390 Duke जैसा ही लिक्विड कूलिंग वाला 399cc सिंगल-सिलेंडर इंजन और 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा. यह इंजन 45 bhp पॉवर और 40 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. KTM समान अंडर-बेली एग्ज़ॉस्ट सेटअप के साथ कुछ इलेक्ट्रॉनिक राइडिंग एसिस्ट भी प्रदान करेगा. इसमें कनेक्टिविटी के साथ टीएफटी स्क्रीन भी मिलगी.
यह भी पढ़ें :- टाटा मोटर्स ने पेश किया लेटेस्ट इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म, पंच सहित कई अन्य ईवी मॉडल्स के लिए होगा इस्तेमाल
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI