KTM 1290 Super Adventure S: दमदार स्पोर्ट्स बाइक बनाने वाली कंपनी केटीएम ने अपनी बाइक 1290 सुपर एडवेंचर एस के 2023 वैरिएंट को ग्लोबल मार्केट में पेश कर दिया है. अपडेटेड वर्जन में राइडिंग पोजीशन पर काफी ध्यान दिया गया है, जिससे बाइक चलाने वाले व्यक्ति को कंफर्टेबल राइड का अनुभव होगा. इसमें 1301cc के V-ट्विन इंजन के साथ रडार-बेस्ड एडजस्टबल क्रूज कंट्रोल सिस्टम भी दिया गया है. 


कैसा है लुक?


इसमें पुराने वर्जन की तरह हो काफी आकर्षक लुक दिया गया है. जिसमें डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप, स्लोपिंग फ्यूल टैंक, चौड़ा हैंडलबार, स्प्लिट-टाइप सीट्स, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ टिल्ट-एडजस्टेबल 7.0-इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पतला टेल सेक्शन, स्मूथ LED टेललैंप, उठी हुई विंडस्क्रीन, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम और वायर-स्पोक व्हील्स दिए गए हैं.


कैसा है इंजन? 


नई 2023 KTM 1290 सुपर एडवेंचर S बाइक में एक दमदार 1301cc का लिक्विड-कूल्ड, V-ट्विन, 75-डिग्री इंजन का इस्तेमाल किया गया है. यह इंजन 158hp की पावर और 138 न्यूटन मीटर का टॉर्क आउटपुट देता है. ट्रांसमिशन के लिए PAASC स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. यह बाइक 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार मात्र 3.3 सेकेंड में प्राप्त कर सकती है. इसकी अधिकतम स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है.


क्या हैं फीचर्स?


नई 2023 KTM 1290 सुपर एडवेंचर S में सेफ्टी का काफी ध्यान रखा गया है. इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), कई राइडिंग मोड्स, दोनों व्हील्स पर डिस्क ब्रेक के साथ-साथ कॉर्नरिंग ट्रैक्शन कंट्रोल, रडार-बेस्ड क्रूज कंट्रोल और फ्रंट में 48mm का "WP SAT" इनवर्टेड फोर्क्स और रियर में एक "WP SAT" मोनो-शॉक यूनिट भी शामिल किया गया है. 


कितनी है कीमत?


फिलहाल नई 2023 KTM 1290 सुपर एडवेंचर S बाइक की प्राइसिंग की जानकारी नहीं दी गई है, यह खुलासा इसके लॉन्चिंग के समय ही होगा. अभी अमेरिकी बाजार में इसकी कीमत 16.13 लाख भारतीय रुपये के बराबर है.


डुकाटी मल्टीस्ट्राडा वी4 से होता है मुकाबला 


Ducati Multistrada V4, भारत में 20,99,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है. इसमें 1158cc का BS6 इंजन लगा है जो 167.62 bhp की पावर और 125 Nm का टॉर्क पैदा करता है. इसमें आगे और पीछे दोनों डिस्क ब्रेक के साथ एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है.


यह भी पढ़ें :- हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में मिलेगा नया 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, मौजूदा इंजन होगा डिस्कंटिन्यू, इस कार से है टक्कर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI