KTM RC200: अपने शानदार लुक और दमदार इंजन के लिए मशहूर KTM बाइक्स की नेक्स्ट जेनरेशन बाइक KTM RC 200 भारत में लॉन्च कर दी गई है. कंपनी ने इसे 2.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत के साथ बाजार में उतारा है. हालांकि यह कीमत इंट्रोडक्टरी है और आगे इसकी कीमत बढ़ाई भी जा सकती है. इसमें नए चेसिस, एडवांस एर्गोनॉमिक्स के साथ कुछ इलेक्ट्रॉनिक अपडेट्स दी गई हैं. कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है.  


ये है बुकिंग अमाउंट
KTM RC200 की कंपनी ने बुकिंग भी शुरू कर दी है. वहीं शोरूम में पहुंचने से पहले इसका प्रोडक्शन भी जोरों-शोरों से शुरू हो गया है. अगर आप इस फेस्टिव सीजन ये बाइक घर लाना चाहते हैं तो महज 25 हजार रुपये देकर बुक कर सकते हैं. आपको स्पेशल फाइनेंस स्कीम का फायदा भी मिल सकता है. 


मिलेंगे ये धांसू फीचर्स
KTM RC200 बाइक में एडजेस्टेबल हैंडलबार, नया LCD डैश इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 13.7 लीटर का फ्यूल टैंक, नई एलईडी हेडलाइट, बड़ा एयरबॉक्स, लाइट स्प्लिट-स्टील ट्रेलिस फ्रेम, नया सुपरमोटो एबीएस, शार्प टेललाइट डिजाइन, नए लाइटर, हाई पॉवर वाले व्हील, हल्का 320mm फ्रंट ब्रेक डिस्क और 230mm रियर डिस्क ब्रेक, फ्रंट ब्लिंकर्स के साथ इंटीग्रेटेड फ्रंट पोजिशन लैंप, एल्युमिनियम कास्ट और स्प्लिट पिलियन ग्रैब जैसे कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं. 


इंजन
KTM RC200 में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 199.5 cc वाला सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड फोर-स्ट्रोक फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन का इस्तेमाल किया गया है. इसमें दिए गए बड़े एयरबॉक्स की मदद से इंजन बेहद स्मूथ काम कर बेहतर टॉर्क जनरेट करता है. 


इससे होगा मुकाबला
KTM RC200 मुकाबला भारत में Suzuki Gixxer SF 250 से होगा. इसमें 249cc का 4-Stroke, सिंगल सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन लगा है जोकि 26.13 Hp की पावर और 22.6 Nm का टॉर्क देता है. इस बाइक में स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलती हैं. बेहतर ब्रेकिंग के लिए बाइक के फ्रंट औएर रियर में  डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है. इसके अलावा इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया है. इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1.84 लाख रुपये तक है. 


ये भी पढ़ें


BMW C400GT Launch: BMW ने लॉन्च किया अपना पहला स्कूटर, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान


Toyota Rumion: अगले साल लॉन्च हो सकती है Toyota Rumion, जानें क्या हो सकती है कीमत



Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI