दमदार लुक के साथ मिलता है बेहतर माइलेज, KTM की इस बाइक पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट
KTM 250 Duke Bike: केटीएम 250 ड्यूक बाइक में 249.07 cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है. इससे 9,250 rpm पर 30.57 bhp की पावर मिलती है और 7,250 rpm पर 25 Nm का टॉर्क जनरेट होता है.
KTM 250 Duke Bike on Discount: यूरोपीय मोटरसाइकिल ब्रांड केटीएम की बाइक्स का युवाओं में एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है. कंपनी इंडियन मार्केट में आकर्षक डिजाइन और फीचर्स के लिए जानी जाती हैं, हालांकि बजट ज्यादा होने के चलते कई युवा इन बाइक्स को नहीं खरीद पाते हैं.
ऐसे में अगर आप इन बाइक्स को कम कीमत में खरीदना चाहते हैं तो यह मौका आपके लिए परफेक्ट साबित हो सकता है. केटीएम कंपनी ने साल के अंत में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली 250cc मोटरसाइकिल KTM 250 Duke के लिए बड़े डिस्काउंट की घोषणा की है. अब आप केटीएम बाइक को 2 लाख 25 हजार रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं.
कितने लाख रुपये का मिल रहा है डिस्काउंट?
बिना ऑफर की बात करें तो इस बाइक की कीमत 2.45 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. यह डिस्काउंट सिर्फ और सिर्फ 31 दिसंबर तक ही वैलिड है. ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी शोरूम या ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.
केटीएम 250 ड्यूक बाइक में 249.07 cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है. इस इंजन से 9,250 rpm पर 30.57 bhp की पावर मिलती है और 7,250 rpm पर 25 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. इस बाइक में इंजन के साथ में 6-स्पीड गियर बॉक्स भी दिया गया है, जिसके साथ बाइ-डायरेक्शनल क्विक शिफ्टर भी लगा है.
KTM Duke बाइक के फीचर्स
केटीएम की इस बाइक के फ्रंट व्हील में 320 mm के डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं. वहीं रियर व्हील में फ्लोटिंग कैलिपर के साथ 240 mm के डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है. बाइक में सुपरमोटो मोड के साथ डुअल चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है. इस बाइक के अपडेटेड वर्जन में पिछले मॉडल की तरह ही 17-इंच के अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं.
यह भी पढ़ें:-
सिर्फ 10 हजार रुपये में घर ले आएं 60 kmpl का माइलेज देने वाली यह बाइक, कीमत से फीचर्स तक जानें सब