Lamborghini Cars: भारत में पिछले साल इस कंपनी की लग्जरी गाड़ियों पर आया ग्राहकों का दिल, टूट गए बिक्री के रिकॉर्ड!
लेम्बोर्गिनी घरेलू बाजार में लगातार दबदबा बना रही है, जिसका अंदाजा पिछले साल कंपनी द्वारा बिक्री की गयी गाड़ियों से ही लगाया जा सकता है.
Lamborghini Luxury Car Sales Report: लग्जरी कार निर्माता लेम्बोर्गिनी ने, भारत में 2023 में पहली बार अपनी 100 यूनिट्स की सालाना बिक्री का आंकड़ा पार करके, एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. पिछले साल कंपनी ने देश में अपनी द्वारा बेचीं गयी कारों के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए, 103 यूनिट्स की बिक्री कर डाली.
भारत में लेम्बोर्गिनी लगातार अपने ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी कर रही है. कंपनी ने 2022 में रिकॉर्ड 92 यूनिट्स की बिक्री की थी, जो इससे पहले के साल की तुलना में 33 फीसद की बढ़ोतरी थी.
ग्लोबल बाजार में लेम्बोर्गिनी
2023 में कंपनी ने दुनिया भर में 10,112 यूनिट्स की बिक्री की, जोकि अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री है. साथ ही पिछले साल की तुलना में 10 फीसद की बढ़ोतरी भी है.
अपनी कारों की बिक्री के मामले में लेम्बोर्गिनी ने 2023 में अच्छा प्रदर्शन किया है. जिसमें तीन क्षेत्रों ने सफलता में योगदान दिया, जोकि यूरोप, मध्य पूर्व और अफ्रीका हैं. 2022 के मुकाबले कंपनी ने इन क्षत्रों में 14 प्रतिशत की जबरदस्त बढ़ोतरी के साथ, कुल 3,987 कारों की बिक्री देखने को मिली.
अमेरिका में भी कंपनी ने अपनी कारों की बिक्री के मामले में अच्छा प्रदर्शन किया और 9 फीसद की बढ़ोतरी के साथ, कुल 3,465 कारों की बिक्री की. जबकि APAC क्षेत्र में 4 फीसद की बढ़ोतरी के साथ कुल 2,660 कारों की बिक्री की गयी.
लेम्बोर्गिनी उरुस एसयूवी सबसे ज्यादा बिकी
मॉडल वाइज बिक्री की बात करें तो, पिछले साल लेम्बोर्गिनी के सभी मॉडल्स ने अच्छा प्रदशन किया. लेकिन कुल 6,087 गाड़ियों की डिलीवरी के साथ, उरुस एसयूवी ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा, तो हुराकैन 3,962 यूनिट्स की बिक्री के साथ दूसरे नंबर पर काबिज रही.
लेम्बोर्गिनी घरेलू बाजार में लगातार दबदबा बना रही है, जिसका अंदाजा पिछले साल कंपनी द्वारा बिक्री की गयी गाड़ियों से ही लगाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें- इसी साल लॉन्च होंगी Tata Curvv और Harrier इलेक्ट्रिक कारें, क्या कुछ होगा खास? यहां जान लीजिये