Lamborghini Huracan Sterrato Luxury Car: लग्जरी कार निर्माता कंपनी लेम्बोर्गिनी ने अपनी हुराकन स्पोर्ट्स कार के नए स्टेराटो वर्जन को पेश कर दिया है. अब इस स्पेशल एडिशन कार के भारतीय बाजार में अगली साल लॉन्च होने उम्मीद की जा सकती है. कंपनी इस कार के केवल 1,499 यूनिट्स का ही प्रोडक्शन करेगी. 


लेम्बोर्गिनी हुराकन स्टेराटो डिजाइन


इस कार में तराशा हुआ हुड, स्वेप्ट-बैक हेडलाइट्स, मैन फ्रंट स्प्लिटर और फ्रंट बंपर पर लगी LED लाइट्स आकर्षक लगती हैं. इसके अलावा ब्रांडेड रूफ रेल्स, आउटसाइड रियर व्यू मिरर्स (ORVMs), चंकी साइड स्कर्ट्स के साथ ब्लैक व्हील्स में ब्रिजस्टोन ड्यूलर टायर्स दिए गए हैं. वहीं कार के पिछले हिस्से पर रूफ स्कूप और डिफ्यूजर के साथ स्लीक टेललाइट्स हैं. इस कार की पीछे वाली खिड़की बाकी कारों की तुलना में बड़ी है, लेकिन कार्बन फाइबर का इस्तेमाल कर, इसे हल्का बनाने की कोशिश की गयी है.


लेम्बोर्गिनी हुराकन स्टेराटो V10 इंजन


इस कार में STO मॉडल 5.2-L 631bhp V10 इंजन दिया गया है. जिसे 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. साथ ही इस कार में अपडेटेड ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम के साथ-साथ, इसमें बेहतर सस्पेंशन सेट-अप का प्रयोग किया गया है. इसके अलावा कार में अलग-अलग कैरेक्टर सामने लाने के लिए LDVI सिस्टम भी मौजूद है. इस कार की टॉप स्पीड 325 किलोमीटर प्रति घंटा तक है. ये कार 3.2 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है.


लेम्बोर्गिनी हुराकन स्टेराटो फीचर्स


इस कार में अंदर एक नया HMI इंटरफेस डिजाइन देखने को मिलता है. इसके अलावा पैनल के रंगों को डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले से कंट्रोल किया जा सकता है. टचस्क्रीन को सेंटर में डिज़ाइन किया गया है, जिससे ड्राइवर आसानी से कंट्रोल कर सके. साथ ही इस कार में लाइटवेट डोर डिजाइन और हार्नेस सीट बेल्ट की सुविधा चुनने का विकल्प भी मौजूद है.


कीमत


अभी इस कार की आधिकारिक कीमत और उपलब्धता की जानकारी नहीं दी गयी है. लेकिन जानकारी के अनुसार, इस कार की कीमत पांच करोड़ रुपये के आसपास रखी जा सकती है. इस कार की टक्कर मासेराती MC20 और फेरारी 296 GTB से होगी.


यह भी पढ़ें :- New Cars Under 10 Lakh: ये हैं दस लाख रुपये से कम में लॉन्च हुई 5 नई कारें, देखें पूरी लिस्ट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI