Lamborghini Urus: एक के बाद एक वाहन निर्माता कंपनियां अपनी गाड़ियों को डीजल या पेट्रोल वाहनों से हाइब्रिड या इलेक्ट्रिक में अपडेट करने में लगी हुई हैं. लग्जरी स्पोर्ट्स कार निर्माता लेम्बोर्गिनी भी 2028 तक अपनी सभी कारों को इलेक्ट्रिक कारों में बदलने का एलान कर चुकी है. लेम्बोर्गिनी की ये कार फेरारी रोमा, बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी, एस्टन मार्टिन विंटेज जैसी कारों से मुकाबला करती है.


डिजाइन


लेम्बोर्गिनी अपनी इस कार के हाइब्रिड वेरिएंट में ढलान वाली छत, तराशा हुआ बोनट, बड़ी काली ग्रिल, स्मूथ LED हेडलाइट्स, चौड़े एयर वेंट, कार के किनारों पर ब्लैक-आउट ऐरो कट डिजाइन, ORVM, फ्लेयर्ड व्हील आर्च, 23-इंच अलॉय व्हील्स, रूफ-माउंटेड एंटेना, रेक्ड विंडस्क्रीन के साथ-साथ वाई-शेप लाइटिंग पैटर्न वाले रैप-अराउंड टेललाइट्स जैसे फीचर्स दे सकती है.


इंजन


लेम्बोर्गिनी उरुस के हाइब्रिड वेरिएंट में BS6 मानक वाला 4.0-L ट्विन-टर्बो V8 इंजन दिया जा सकता है, जो 820hp की पावर और 850Nm का टार्क देने में सक्षम होगा. ये कार मौजूदा इंजन के साथ 3.6 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है और इसकी टॉप स्पीड 305 किमी/घंटा है.


फीचर्स


लेम्बोर्गिनी की ये SUV कार 5-सीटर केबिन के साथ आती है, जिसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल (ACC), रियर AC वेंट, इलेक्ट्रिकली ऐडजेस्टेबल फ्रंट और बैक सीट, पार्किंग सेंसर और लेदर रैप पावर स्टेयरिंग व्हील, लेटेस्ट टचस्क्रीन इनफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं. वहीं सफेटी फीचर्स के तौर पर मल्टीपल एयरबैग्स, ADAS सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रैश सेंसर, इंजन इमोबिलाइजर, ABS, EBD और रियर व्यू कैमरा जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं.


कीमत


लेम्बोर्गिनी के हाइब्रिड वेरिएंट की कीमत के बारे में जानकारी इसके लॉन्चिंग के समय ही दी जाएगी. वर्तमान में इस कार की शुरुआती कीमत 4.26 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम है.


अन्य विकल्प


ऑटो बाजार में मौजूद अन्य विकल्प लेम्बोर्गिनी की लग्जरी कारों से मुकाबला करते हैं जिनमें फेरारी रोमा, बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी, एस्टन मार्टिन विंटेज और एस्टन मार्टिन डीबीएस जैसी कारें प्रमुख हैं.


यह भी पढ़ें :- Moon Trip By World's Fastest Car: दुनिया की टॉप-स्पीड कार से अगर चन्द्रमा पर जायें तो कितना समय लगेगा, पढ़ लीजिये, 'ऐसा लगेगा आप सच में घूम आये'


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI