Lamborghini: लग्जरी स्पोर्ट्स कार निर्माता कंपनी लैंबोर्गिनी ने अपने बेहद लोकप्रिय मॉडल एवेंटाडोर के सक्सेसर मॉडल रेव्यूल्टो का खुलासा किया है. इसमें कंपनी का सबसे पॉपुलर और बेहद पॉवरफुल नेचरली एस्पिरेटेड V12 बुल इंजन दिया गया है, इस इंजन को पहली बार प्लग-इन हाइब्रिड सिस्टम से लैस किया गया है.


कैसा है इंजन


कंपनी के अनुसार, रेव्यूल्टो में लगा इंजन, लैंबोर्गिनी का बनाया हुआ एक नया 6.5-लीटर L545 इंजन है, जो कि सबसे हल्का और सबसे शक्तिशाली 12-सिलेंडर इंजन है. यह इंजन 9,250rpm पर 825bhp की पॉवर और 6,750rpm पर 725 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसकी अधिकतम आरपीएम स्पीड 9,500rpm है. इस इंजन को 8-स्पीड डुअल-क्लच गियरबॉक्स से गया है. यह इंजन हाइब्रिड सिस्टम के साथ 1015 bhp की पॉवर जेनरेट करता है. नई लेम्बोर्गिनी रेव्यूल्टो अपने सेगमेंट में सबसे शानदार परफॉर्मेंस देने के लिए बनाई गई है. यह कार मात्र 2.5 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड प्राप्त करने में सक्षम है और इसकी टॉप स्पीड 350 किमी प्रति घंटे से भी अधिक है.



फीचर्स 


लैंबोर्गिनी रेव्यूल्टो एक नए ह्यूमन मशीन इंटरफेस (HMI) सिस्टम से लैस है, जिसमें 12.3-इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 8.4-इंच का सेंट्रल डिस्प्ले, और इसके 9.1-इंच का डिस्प्ले शामिल है. इसमें 3D ग्राफिक्स, एनिमेशन, विजेट और स्टाइलिंग भी दी गई है. तीनों डिस्प्ले को एक सिस्टम से जुड़कर एक ही यूनिट की तरह काम करते हैं. इसमें कलर और ग्राफिक्स के साथ-साथ सभी डिस्प्ले आसान और शानदार यूजर इंटरफेस के साथ आते हैं.



भारत में कब होगी लॉन्च


कंपनी का कहना है कि रेव्यूल्टो की अगले दो साल के लिए बुकिंग हो चुकी है, लेकिन इसके कुछ यूनिट्स को भारतीय बाजार में लाया जाएगा. इसकी पहली डिलीवरी नवंबर 2023 के आसपास होने की उम्मीद है. हालांकि अभी इसकी कीमतों का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन भारत में सीमा शुल्क और अन्य टैक्स को जोड़ने के बाद इसकी ऑन रोड कीमत 10 करोड़ रुपये से अधिक होने की संभावना है. यानि यह भारत में अब तक की सबसे महंगी लैंबोर्गिनी कार होगी.



फरारी एसएफ 90 स्ट्राडले से होगा मुकाबला


इस कार का मुकाबला फरारी की एसएफ 90 स्ट्राडले से मुकाबला होगा, जिसमें एक 4.0L पेट्रोल इंजन मिलता है. इस 2 सीटर कूप की एक्स शोरूम कीमत 7.50 करोड़ रुपये से शुरू होती है.


यह भी पढ़ें :- लोगों को खूब पसंद आ रही है महिंद्रा थार, उत्पादन का आंकड़ा 1 लाख यूनिट्स के पार


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI