(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lamborghini Urus Performante: फास्टेस्ट एसयूवी उरुस पर्फॉर्मेंट इंडिया का रोड टेस्ट रिव्यू, पढ़कर दिल खुश हो जायेगा
उरुस पर्फॉर्मेंट की कीमत 4.2 करोड़ है, जोकि काफी है. लेकिन इसमें आपको एक साथ दो कार मिलती हैं. इसमें आपको सुपर कार का एक्सपीरिएंस मिलता है.
Fastest SUV: भारत एसयूवी से प्यार करने वाला देश है. हालंकि हम अकेले नहीं हैं, दुनिया के लगभग सभी देशों में एसयूवी को पसंद किया जाता है. जिसकी वजह बिलकुल साफ है कि ये काफी प्रैक्टिकल है. जिसे यह खुद साबित भी करती है, लेकिन क्या एक सुपर एसयूवी पाना संभव है? या सुपर कार के साथ मिक्स एक एसयूवी? लम्बोर्गिनी ने उरुस के साथ ये कर दिखाया. जिसकी वजह से ये कार बिक्री के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए अपने सेगमेंट की लीडर बन गयी. तब हाल ही में इसने Performante को पेश किया. जिसका कम वजन, ज्यादा ताकत और एक हार्डकोर ड्राइव, रेसट्रैक तोड़ने के लिए बनायीं गयी कार है. ये सब एक एसयूवी में होना बड़ा मुश्किल सा लगता है, जब तक की आप इसे चलाते नहीं हैं. उरुस पर्फॉर्मेंट ऐसी ही एक हार्डकोर सुपर एसयूवी है. जिसे आप खरीद सकते हैं. बेसिकली ये एक सुपर कार है, जो एक एसयूवी की तरह है. ये उरुस है जिसके वजन को कम करने और परफॉरमेंस को बढ़ने के लिए कई बदलाव किये गए हैं. इसका अगला हिस्सा भी मतलबी लगता है और पास से देखने पर पता चलता है कि, इसमें कार्बन फाइबर का काफी यूज किया गया है. इसमें दिया बोनट कॉर्बन फाइबर का है जिसमें वेंट्स भी मौजूद है. साथ ही अलग तरह का एक बंपर, बड़े इन्टेक के साथ ज्यादा कूलिंग, शानदार डाउनफोर्स के साथ आप एक कॉर्बन फाइबर वाली छत भी पा सकते हैं. इसके बाद आपको 23 इंच के जबरदस्त साइज वाले पहिये और बेस्पोक टायर मिलते हैं, जो इसी के लिए बने हैं. इसके बाद इसके बैक साइड में बड़े डिफ्यूजर के साथ एक बड़ा सा स्पॉइलर भी दिया गया है, जोकि गुस्से वाला और मतलबी दिखता है.
वहीं इसके अंदर हर जगह अलकांट्रा मौजूद है. साथ ही रेड ट्रिम और रेड डोर हैंडल के साथ कार्बन फाइबर भी मौजूद है. इसका केबिन बड़े सलीके से डिजाइन किया गया है, जिसके सेंटर में ड्यूल स्क्रीन के साथ सभी गैजेट्स भी मौजूद हैं. उसने कहा, इसमें मौजूद एनिमा और ड्राइव मोड स्विच एक लड़ाकू जहाज जैसा है, जो खास महसूस करता है. जबकि इसके पिछले हिस्से में आपको जबरदस्त लेगरूम, हेडरूम और बूट स्पेस को देखकर सरप्राइज मिलता है. आप वास्तव में इसे चला सकते हैं, मैं आपसे मजाक नहीं करता.
हालांकि ड्राइवर सीट वो जगह है, जहां आपको होना चाहिए. इसकी विजिबिलिटी काफी ठीक है. जिसकी पोजीशन न ज्यादा ऊपर है और न ज्यादा नीचे. इसमें मौजूद टाइटेनियम एग्जॉस्ट शुरू से ही सुपर कार की तरह तेज आवाज करता है. ड्राइविंग शुरू करते ही आपको तुरंत एक एसयूवी होने के फायदे दिखने लगते हैं. जैसे की 23 इंच के पहिये होने के बाद आपको स्पीड ब्रेकर्स पर रेंगने की जरुरत नहीं पड़ती. उरुस पर्फॉर्मेंट ने टेस्ट ड्राइव के समय मिलीं कुछ टूटी सड़क पर आश्चर्यजनक और प्रैक्टिकल रूप से मैनेज किया. आप इसका यूज डेली लाइफ में भी कर सकते हैं. राइड कैसी भी हो सवारी इसमें अनकम्फर्टेबल महसूस नहीं करती.
हालांकि असली डील तब है, जब आपको सड़क खाली मिले. तब आपको इसकी स्पीड चौंका देगी. लैम्बोर्गिनी ने ताकत बड़ा दी है और 47 किलो वजन कम कर दिया है, जिसका अंदाजा आपको तुरंत लग जाता है. ये खींचने में काफी टाइट लगती है, लेकिन ट्वीक्ड स्टीयरिंग और स्पोर्ट सस्पेंशन के साथ सड़क से जुड़े होने का एहसास कराती है. इसका इंजन काफी आवाज करता है और 0-100 तक की स्पीड पकड़ने में ये कार केवल 3.3 सेकंड का समय लेती है, जोकि खाली सड़क पर काफी आसानी से संभव है. वहीं इसके एग्जॉस्ट से आने वालो पोप्स एंड क्रैकलेस साउंड सुनकर आप मुस्कराने लगेंगे. वास्तव में मैंने एक बार भी ऑडियो सिस्टम नहीं सुना. जैसा की मैंने पहले कहा, केवल इसकी ताकत ही नहीं पर्फॉर्मेंट के सस्पेंशन को भी स्टील स्प्रिंग से बदल दिया गया है. आप इसे गुस्से में एक कोने में रखने की बजाय, एक सुपर कार की तरह ड्राइव कर सकते हैं और ये रिस्पांस देगी. फैक्ट ये है कि इसका 20mm नीचे होना भी हेंडलिंग में जबरदस्त परफॉरमेंस लाता है, जोकि आप इतनी बड़ी एसयूवी से उम्मीद नहीं कर सकते. आप इसे नए रैली मोड के साथ कच्चे रस्ते पर भी उतार सकते हैं.
उरुस पर्फॉर्मेंट की कीमत 4.2 करोड़ है, जोकि काफी है. लेकिन इसमें आपको एक साथ दो कार मिलती हैं. इसमें आपको सुपर कार का एक्सपीरिएंस मिलता है, जोकि हमारी सड़कों के हिसाब से काफी प्रैक्टिकल भी है. ये वो लैम्बोर्गिनी है, जिसका आप डेली इस्तेमाल कर सकते हैं.