Lamborghini Urus S launched: लग्जरी स्पोर्ट्स कार निर्माता कंपनी लैंबोर्गिनी इंडिया ने आज अपनी एक नई एसयूवी उरूस एस की लॉन्चिंग कर दी है. यह नई एसयूवी स्टैंडर्ड उरूस और उरूस परफॉर्मेट के बीच फिट होगी. हालांकि, यह किसी भी मामले में उरुस परफॉर्मेंट से कम नहीं है. आइए विस्तार से जानते हैं 2023 लैंबोर्गिनी उरूस एस के बारे में.


कैसी है उरुस एस?


उरुस एस, स्टैंडर्ड उरुस का एक डेवलप्ड मॉडल है. इसके फ्रंट और रियर बंपर के डिजाइन में कुछ बदलाव किया गया है. लेकिन इसके मस्कुलर डिजाइन को बरकरार रखा गया है. इसके व्हील आर्च को ट्वीक किया गया है और कार्बन फाइबर हुड को अब बॉडी कलर में पेंट किया गया है. इस एसयूवी के फ्रंट में मेटल स्किड प्लेट और 21-इंच या 23-इंच व्हील का विकल्प दिया गया है. इसमें अपडेटेड इंटीरियर थीम फिनिश का भी विकल्प मौजूद है. इसके लेदर और ट्रिम एलिमेंट्स को भी अपडेट किया गया है. अतिरिक्त फीचर्स के तौर पर जियोफेंसिंग, वैलेट मोड और अधिक कनेक्टेड फीचर्स की एक लंबी रेंज दी गई है. 


उरुस एस इंजन


उरूस एस परफॉर्मेंट की तुलना में अधिक प्रैक्टिकल है. लेकिन इसमें परफॉर्मेंट वाले ही 4.0-लीटर, ट्विन-टर्बोचार्ज्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 657 एचपी की पॉवर और 850 एनएम का टार्क जेनरेट करता है. इसमें 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स सभी पहियों को पावर देता है. इसमें हर पहिए पर एक लिमिट-स्लिप डिफरेंशियल और डायनेमिक टॉर्क डिस्ट्रीब्यूशन मिलता है. यह कार केवल 3.5 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर सकती है. इसकी टॉप स्पीड 305 किमी प्रति घंटा है. जबकि उरूस परफॉर्मेंट केवल 3.3 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 306 किमी प्रति घंटा है.


उरुस एस ब्रेकिंग सिस्टम 


इसमें स्टैंडर्ड 21-इंच के व्हील्स को पिरेली पी ज़ीरो टायर के साथ दिया गया है, जिसमे में 440 मिमी फ्रंट कार्बन सिरेमिक ब्रेक डिस्क (सीसीबी) और 370 मिमी रियर कार्बन सिरेमिक ब्रेक डिस्क दिए गए हैं. उरूस एस की फ्यूल टैंक क्षमता 85 लीटर है.


उरुस एस कीमत


नई 2023 उरूस एस की भारत में एक्स शोरूम कीमत 4.18 करोड़ रुपये रखी गई है. इसका मुकाबला बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी, फेरारी पोर्टोफिनो, एस्टन मार्टिन डीबी 11, फेरारी एफ 8 ट्रिब्यूटो, बेंटले कॉन्टिनेंटल फ्लाइंग स्पर और बेंटले बेंटायगा जैसी कारों से होता है.


यह भी पढ़ें :- एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही हैं मारुति सुजुकी अर्टिगा और टोयोटा इनोवा, पिछले महीने हुई इतनी बिक्री


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI