Lamborghini Urus SE Hybrid: भारत में कदम रखेगी लेम्बोर्गिनी की ये शानदार कार, कीमत चार करोड़ के भी पार
Lamborghini Urus SE Launch Date in India: लेम्बोर्गिनी अपनी दूसरी हाईब्रिड कार Urus SE भारतीय बाजार में उतारने जा रही है. इस कार ने अप्रैल महीने में ग्लोबल डेब्यू किया था.
![Lamborghini Urus SE Hybrid: भारत में कदम रखेगी लेम्बोर्गिनी की ये शानदार कार, कीमत चार करोड़ के भी पार Lamborghini Urus SE Hybrid debut in India on 9 August 2024 with update in features and powertrain Lamborghini Urus SE Hybrid: भारत में कदम रखेगी लेम्बोर्गिनी की ये शानदार कार, कीमत चार करोड़ के भी पार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/14/a4689bc80534c421a256db6ffda473ba1720922768827707_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lamborghini Urus SE Launch Date: लेम्बोर्गिनी Urus SE हाईब्रिड भारत में आने के लिए तैयार है. इस शानदार लग्जरी कार ने इसी साल 2024 के अप्रैल महीने में ग्लोबल मार्केट में डेब्यू किया था. अब ये गाड़ी इंडियन मार्केट में भी कदम रखने जारी है. लेम्बोर्गिनी Urus SE हाईब्रिड पावरट्रेन के साथ आने वाली है. ये कार एसयूवी का अपडेटेड वर्जन है. इसके साथ ही कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर को भी अपडेट के साथ लाया गया है.
Lamborghini Urus SE में आया ये अपडेट
नई लेम्बोर्गिनी Urus SE अपने लुक में कुछ अपडेट के साथ आई है. इस कार को नया बोनेट दिया गया है, जिससे इस गाड़ी का फ्रंट और भी बड़ा हो गया है. एलईडी DRLs के साथ इस गाड़ी को नया सिग्नेचर लुक दिया गया है. इसकी हेडलैम्प पिछली गाड़ी की तुलना में और भी पतली की गई हैं. इस गाड़ी में 21-इंच के अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं. वहीं कार के खरीदार इस गाड़ी में अपग्रेड के साथ 23-इंच के अलॉय व्हील्स तक करवा सकते हैं.
लेम्बोर्गिनी की कार के फीचर्स
लेम्बोर्गिनी की इस लग्जरी कार के इंटीरियर की बात करें, तो इस गाड़ी में डैशबोर्ड को नए पैनल्स और AC वेंट्स के साथ लाया गया है. इस कार में न्यू Revuelto की तरह नया 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लाया गया है. ये अभी के समय में मौजूद मॉडल में मौजूद इंफोटेनमेंट सिस्टम से 10.1-इंच बड़ा है. लेम्बोर्गिनी की इस कार में लेटेस्ट UI को लाया गया है.
लग्जरी कार की परफॉर्मेंस
कार निर्माता कंपनी का हाईब्रिड पावरट्रेन के साथ ये दूसरा मॉडल है. इस गाड़ी में 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन को पहले की तरह ही रखा गया है. वहीं अब इस इंजन के साथ 25.9 kWh के बैटरी पैक को भी प्लग-इन हाईब्रिड सिस्टम के फॉर्म में जोड़ दिया गया है. इसकी बैटरी को इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में जोड़ा गया है.
लेम्बोर्गिनी में लगे इस हाईब्रिड पावरट्रेन से टोटल 789 bhp की पावर मिलती है और 950 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है. ये कार केवल 3.4 सेकंड में ही 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है. इस गाड़ी की टॉप-स्पीड 312 kmph है.
लेम्बोर्गिनी Urus SE की कीमत
भारतीय बाजार में पहले से ही लेम्बोर्गिनी की Urus S और Urus Performance सेल के लिए उपलब्ध है. अब ये नई SE इसी लाइन-अप में एंट्री करने जा रही है. लेम्बोर्गिनी की Urus लाइन-अप की रेंज 4.18 करोड़ रुपये से शुरू है. वहीं नई गाड़ी की कीमत पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा हो सकती है. ये कार 9 अगस्त को इंडियन मार्केट में डेब्यू करेगी.
ये भी पढ़ें
Best Commuter Bikes: ये हैं देश की बेहतरीन कम्यूटर बाइक्स, तगड़े माइलेज के साथ कीमत बेहद कम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)