Lamborghini: लग्जरी स्पोर्ट्स कार निर्माता कंपनी लैंबोर्गिनी भारत में अपनी नई उरूस एस को 13 अप्रैल को लॉन्च करने वाली है. फिलहाल भारत में केवल उरूस परफॉर्मेंट की बिक्री होती है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 4.22 करोड़ रुपये है. नई उरूस एस की कीमत उरूस परफॉर्मेंट से कम रहने की उम्मीद है. कंपनी ने उरूस एस को सितंबर 2022 में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया था, क्योंकि लैंबोर्गिनी ने आउटगोइंग उरूस को उरूस परफॉर्मेंट और उरूस एस से रिप्लेस कर दिया था. 


लैंबोर्गिनी उरूस एस की स्टाइलिंग


लैंबोर्गिनी उरूस एस, परफॉर्मेंट से थोड़ी अलग है. इन दोनों मॉडलों का डिज़ाइन और आकार समान है. उरूस एस में कूलिंग वेंट्स के साथ सिंगल-टोन बोनट है, लेकिन उरूस परफॉर्मेंट में डुअल-टोन बोनट मिलता है. कंपनी ने उरुस एस के आगे और पीछे के बंपर के डिज़ाइन में कुछ बदलाव भी किए हैं. उरूस एस का इंटीरियर भी लगभग लैंबोर्गिनी उरूस परफॉर्मेंट से मिलता जुलता है. 


लैंबोर्गिनी उरूस एस का इंजन


लैंबोर्गिनी उरूस एस में परफॉर्मेंट जैसे ही इंजन का विकल्प मिलता है. इसमें पोर्श केयेन टर्बो वाला एक 4.0-लीटर, V8 ट्विन-टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 666hp की पॉवर जेनरेट करता है. इसे 8-स्पीड ऑटोमेटिक टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. उरुस एस, 0-100kph की रफ्तार केवल 3.5 सेकंड में पकड़ लेती है. दोनों मॉडल्स के बीच सबसे बड़ा अंतर इसका सस्पेंशन है. परफॉर्मेंट में लो फिक्स्ड कॉइल स्प्रिंग्स सस्पेंशन मिलता है, जबकि कंफर्ट सेंट्रिक उरूस एस में पहले की तरह एडाप्टिव एयर सस्पेंशन मिलता है. उरूस एस में सब्बिया, ट्रैडा, स्पोर्ट और कोर्सा, नेवे और टेरा मोड्स मिलते हैं. लेकिन परफॉर्मेट में सिंगल 'रैली' मोड भी मिलता है. 


लैंबोर्गिनी उरूस इन इंडिया 


पिछले साल जुलाई में कंपनी ने भारत में उरूस के 200वीं यूनिट को डिलीवर किया था. साल 2022 में कंपनी ने 33 प्रतिशत सालाना बढ़ोतरी के साथ 92 कारों की बिक्री की थी. कंपनी देश में उरूस के परफॉर्मेंट के साथ हुराकैन के सात वेरिएंट की बिक्री करती है. 


ऑडी क्यू 8 से होता है मुकाबला


इस कार का मुकाबला ऑडी क्यू 8 से होता है, जिसमे एक 3.0L पेट्रोल इंजन मिलता है. यह कार भारत में दो वैरिएंट में उपलब्ध है. इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1.06 करोड़ रुपये है.


यह भी पढ़ें :- टोयोटा तैयार कर रही है भारत के लिए 3 नई एसयूवी, नेक्स्ट जेनरेशन फॉर्च्यूनर की भी होगी बाजार में एंट्री


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI