Land Rover Defender की बुकिंग हो चुकी है शुरू, कीमत 69.99 लाख रुपये से शुरू
69.99 लाख रुपये की कीमत वाली नई लैंड रोवर डिफेंडर की बुकिंग शुरू हो चुकी है. कंपनी ने इसमें ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए फीचर्स को शामिल किया है.
![Land Rover Defender की बुकिंग हो चुकी है शुरू, कीमत 69.99 लाख रुपये से शुरू land rover defender booking starts in india know price and details Land Rover Defender की बुकिंग हो चुकी है शुरू, कीमत 69.99 लाख रुपये से शुरू](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/27032342/Land-Rover-Defender.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: जगुआर लैंड रोवर (JLR) ने भारत में अपनी नई लैंड रोवर डिफेंडर की बुकिंग शुरू कर दी है. इस मॉडल में 300 पीएस पावर वाला पेट्रोल इंजन लगा है. इसकी एक्स- शोरूम कीमत 69.99 लाख रुपये से शुरू होती है.
इस मौके पर जगुआर लैंड रोवर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक रोहित सूरी ने बयान में कहा कि नयी डिफेंडर एक आधुनिक 21वीं सदी का पैकेज है. इसमें ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए फीचर्स को शामिल किया है. Land Rover Defender के जरिये हम अपने पोर्टफोलियो को मजबूत करने में सक्षम होंगे और ज्यादा से ज्यादा ग्राहक हमसे जुड़ेंगे. यह मॉडल Base, S, SE, HSE और फर्स्ट एडिशन में उपलब्ध होगी.
इंजन की बात करें तो Land Rover Defender में 2.0 लीटर का इंजन मिलेगा जोकि 296.36 Hp की पावर और 400 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. भारत में नई Defender दो अलग बॉडी स्टाइल में उतारा है, जिसमें एक Elegant 90 (3 door) और दूसरा Versatile 110 (5 door) वर्जन होगी जो कि कंप्लीट बिल्ट यूनिट (CBU) के रूप में भारत आएगी.
बात फीचर्स की करें तो नई Defender में कई कमाल के फीचर्स को शामिल किया गया है. यह खास ऐसे लोगों के लिए डिजाइन की गई है जो दमदार सवारी का मज़ा लेना चाहते हैं. कंपनी ने इस गाड़ी में कई सीटिंग ऑप्शन दिए हैं. इतना ही नहीं ग्राहक इसे अपनी जरूरत के हिसाब से कस्टमाइज भी करवा सकते हैं.
इसमें 360° सराउंड कैमरा, वेड सेंसिंग, इलेक्ट्रॉनिक एयर सस्पेंशन, स्मार्टफोन पैक, कनेक्टेड नेविगेशन प्रो, ऑफ-रोड टायर, रेफ्रिजरेटिड कंपार्टमेंट और लेटेस्ट सेंट्रल कंसोल जैसे कई खास फीचर्स से यह लैस है.
यह भी पढ़े
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)