Land Rover Defender On Down Payment and EMI: भारतीय बाजार में लैंड रोवर की गाड़ियों को खूब पसंद किया जाता है. लैंड रोवर की ऑफ-रोडर कार डिफेंडर का क्रेज लोगों में खूब देखने को मिलता है. इस कार के सभी वेरिएंट्स की एक्स-शोरूम कीमत एक करोड़ रुपये से ज्यादा है.
अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं और कम बजट होने के चलते इस कार को नहीं खरीद पा रहे हैं तो यहां हम आपको डिफेंडर की डाउन पेमेंट और EMI के बारे में बताने जा रहे हैं. आइए जानते हैं कि इस कार को ईएमआई पर खरीदने के लिए आपको हर महीने कितने रुपये की किस्त देनी होगी.
Land Rover Defender के लिए भरनी होगी कितनी EMI?
लैंड रोवर डिफेंडर के 2.0-लीटर 110 X-डायनामिक HSE पेट्रोल वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 1.20 करोड़ रुपये के करीब है. इस गाड़ी को खरीदने के लिए आपको बैंक से 1.08 करोड़ रुपये का लोन मिल सकता है. इस लोन पर लगने वाली ब्याज दर के मुताबिक आपको हर महीने एक तय राशि बैंक में जमा करनी होगी. अलग-अलग बैंकों की पॉलिसी के मुताबिक ब्याज दर में अंतर देखने को मिल सकता है.
डिफेंडर खरीदने के लिए आपको करीब 12 लाख रुपये डाउनP पेमेंट के रूप में जमा करने होंगे. अगर आप लैंड रोवर की ये कार खरीदने के लिए चार साल के लिए लोन लेते हैं और बैंक इस कार लोन पर 9 फीसदी की ब्याज लगाती है तो आपको बैंक में हर महीने 2.68 लाख रुपये जमा करने होंगे.
कितने रुपये महीने देनी होगी किस्त?
अगर आप ये लोन पांच साल के लिए लेते हैं तो 9 फीसदी की ब्याज पर हर महीने करीब 2.24 लाख रुपये EMI के रूप में जमा करने होंगे. डिफेंडर खरीदने के लिए अगर आप छह साल के लिए लोन लेते हैं तो हर महीने बैंक में 1.94 लाख रुपये की किस्त की जमा करनी होगी.
अगर यही लोन सात साल के लिए लिया जाता है तो बैंक में हर महीने 1.73 लाख रुपये जमा किए जाएंगे. डिफेंडर खरीदने के लिए कार लोन लेते वक्त बैंक की पॉलिसी को ध्यान से जान लेना जरूरी है. वहीं कार लोन लेने के लिए आपके क्रेडिट स्कोर का बेहतर होना भी जरूरी है.
यह भी पढ़ें:-
नई Tata Nexon खरीदने के लिए कितनी होनी चाहिए आपकी सैलरी? यहां जानें On-Road कीमत और EMI का हिसाब
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI