Land Rover Defender में आया बड़ा अपडेट, इस नए फीचर के साथ आएगा मजा
Land Rover Defender New Update: लैंड रोवर डिफेंडर में नया अपडेट सामने आया है. इस नए अपडेट से इस कार के घूमने वालों को और भी ज्यादा मजा आने वाला है. साथ ही पावरट्रेन को और भी स्ट्रांग बनाया गया है.
Land Rover Defender Update: लैंड रोवर डिफेंडर के थ्री-रो वर्जन की लॉन्चिंग से ग्लोबल मार्केट में अलग ही क्रेज देखने को मिला था. इस थ्री-रो मॉडल को लाने के साथ ही लैंड रोवर को गाड़ी के पावरट्रेन को और भी मजबूत बनाना पड़ा. कंपनी ने डीजल इंजन को और भी ज्यादा पावरफुल बनाया है. L663-जेनेरेशन डिफेंडर के आने के चार साल बाद इस गाड़ी में कोई बड़ा अपडेट सामने आया है. डिफेंडर में ये अपडेट खासतौर पर मैकेनिकल और कॉस्मेटिक ट्विक्स में किया गया है. वहीं इसके ट्रिम स्ट्रक्चर को भी री-ऑर्गेनाइज किया गया है.
लैंड रोवर डिफेंडर में आया ये बड़ा अपडेट
लैंड रोवर डिफेंडर में जो बड़ा अपडेट आया है, उससे लैंड रोवर के खरीदार को सफर के दौरान बेहतर लग सकता है. सफर के दौरान अलग से शानदार सिटिंग एक्सपीरियंस मिल सकता है. इसके पीछे की वजह है कि थ्री-रो डिफेंडर 130 में नई कैप्टन चेयर्स को इंस्टॉल किया गया है. इस गाड़ी की मिडिल बेंच में भी अब लोगों को अलग से आर्म चेयर मिलेगी.
मिडिल-रो में ये कैप्टन चेयर का फीचर डिफेंडर X और V8 मॉडल्स में मौजूद है. गाड़ी में हीटिंग और वेंटिलेशन का फीचर स्टैंडर्ड तौर पर दिया गया है. मिडिल सीट से भी अब कप होल्डर्स तक आसानी से एक्सेस मिल जाता है. कैप्टन चेयर का कंफर्ट फ्रंट-रो वालो के साथ ही सेकेंड-रो में बैठने वालों को भी मिलेगा.
जोड़ सकेंगे ये फीचर्स
डिफेंडर के नए सिग्नेचर इंटीरियर पैक को भी गाड़ी में जोड़ा जा सकता है. डिफेंडर में X-डायनेमिक HSE इसके नए सिग्नेचर इंटीरियर पैक के तौर पर है, जिससे गाड़ी की फ्रंट सीट को 14-तरीकों से इलेक्ट्रिकली एडजस्ट किया जा सकता है. साथ ही थर्ड-रो सीट को हीट किया जा सकता है और गाड़ी के इंटीरियर ट्रिम के लिए bespoke कलर स्कीम का फीचर भी दिया गया है.
डिफेंडर के पावरट्रेन में आया अपडेट
लैंड रोवर डिफेंडर को थर्ड-रो वर्जन बनाने के लिए इसके इंजन को और भी पावरफुल बनाया गया है. इस गाड़ी में D300 डीजल इंजन की जगह रेंज रोवर के D350 डीजल इंजन का प्रयोग किया गया है. इंजन में किए गए इस बदलाव से इसकी पावर में 50 hp की बढ़त हुई है और साथ ही 50 Nm टॉर्क भी बढ़ा है. इसी के साथ इसके नए इंजन से अब 350 hp की पावर मिलेगी और 700 Nm का टॉर्क जेनेरेट होगा.
लैंड रोवर ने इस नए इंजन के साथ गाड़ी की परफॉर्मेंस को लेकर कोई आंकड़े नहीं दिए हैं. लेकिन D300 डीजल इंजन से ये कार 7 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ने में सक्षम थी. वहीं इस नए इंजन के साथ इसकी परफॉर्मेंस के थोड़ा और बेहतर होने की उम्मीद की जा सकती है.
भारत की गाड़ियों में होगा अपडेट?
भारत में मिल रहीं डिफेंडर की गाड़ियों में अभी इस अपडेट के आने को लेकर कंफर्मेशन आना बाकी है. भारत में लैंड रोवर डिफेंडर की 90, 110 और 130 बॉडीस्टाइल्स के मॉडल मार्केट में मौजूद हैं. इसमें डिफेंडर 190 की कीमत 98.5 लाख रुपये है. वहीं डिफेंडर 110 की कीमत 97 लाख रुपये है और डिफेंडर 130 की कीमत 1.39 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें