Land Rover Discovery: लैंड रोवर ने अपनी नई एसयूवी Discovery का नया लिमिटेड एडिशन देश में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस कार के 35 साल पूरे होने पर ये नया एडिशन लॉन्च किया है. इसके अलावा इस नई कार में कंपनी ने एक नया इंजन भी प्रदान कराया है. वहीं इसे कंपनी ने हाइब्रिड पावरट्रेन दिया है जो काफी ताकतवर है.


नई एसयूवी में क्या है खास


लैंड रोवर ने अपनी इस नई एसयूवी में एक नया शक्तिशाली डीजल हाइब्रिड D350 इंजन उपलब्ध कराया है. इसके अलावा कंपनी ने कार में नए फीचर्स और कई कॉस्मैटिक बदलाव भी किए हैं. इस एसयूवी में कंपनी ने 3.0 लीटर का इंजेनियम छह सिलेंडर वाला डीजल इंजन उपलब्ध कराया है जो 48V के माइल्ड हाइब्रिड तकनीक से कनेक्ट है.


ये इंजन 300 से भी ज्यादा बीएचपी की पावर जनरेट करता है. साथ ही इसे कंपनी ने 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ कनेक्ट किया है. कंपनी के अनुसार ये कार 5.9 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.


कमाल के हैं फीचर्स


अब इस नई एसयूवी के फीचर्स की बात करें तो इस नई कार में हीटेड और कोल्ड सीट्स उपलब्ध कराई हैं. इसके अलावा कार में एक सिक्योर ट्रैकर प्रो के साथ कोल्ड क्लाइमेट पैक दिया हुआ है. साथ ही कंपनी टोइंग पैक के लिए ग्राहकों को 36 महीने की मेंबरशिप भी मुहैया कराई जा रही है. साथ ही कार मे कंपनी ने ऑल टेरेन प्रोग्रेस कंट्रोल सिस्टम भी प्रदान कराया है जो ड्राइवर को मुश्किल रास्तों पर भी बेहतरीन राइड प्रदान कराता है.


कितनी है कीमत


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस नई कार के लिमिटेड एडिशन की एक्स शोरूम कीमत करीब 86.3 लाख रुपये रखी है. वहीं इस कार को कंपनी लैंड रोवर डिस्कवरी मैट्रोपोलिटन के बीच में प्लेस करेगी. इस कार में कंपनी ने एक नया 22 इंच का ब्लैक ग्लास व्हील्स भी प्रदान कराए हैं. वहीं इसमें एक नया पैनॉर्मिक सनरूफ भी दिया गया है जो कार के लुक को और निखारता है.


यह भी पढ़ें: इस शानदार Rolls Royce Cullinan में दुल्हन राधिका को लेने पहुंचे अनंत अंबानी, जानें कीमत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI