Land Rover Car: माइल्ड हाइब्रिड अवतार में पेश हुई लैंड रोवर डिफेंडर 130, देखें इसमें क्या कुछ है खास
New Land rover: लैंड रोवर डिफेंडर की माइल्ड हाइब्रिड डिफेंडर 130 लग्जरी कार टोयोटा की लैंड क्रूजर और बीएमडब्ल्यू एक्स7 एसयूवी जैसी कारों को कड़ी टक्कर देगी.
![Land Rover Car: माइल्ड हाइब्रिड अवतार में पेश हुई लैंड रोवर डिफेंडर 130, देखें इसमें क्या कुछ है खास Land rover launched its defender 130 check the details here new land rover defender mild hybrid Land Rover Car: माइल्ड हाइब्रिड अवतार में पेश हुई लैंड रोवर डिफेंडर 130, देखें इसमें क्या कुछ है खास](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/27/01da6a9c1d3a6acc39958ed2f63753cf1677513559416551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
New Land Rover Defender 130: लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी लैंड रोवर ने अपनी नई कार डिफेंडर 130 को माइल्ड हाइब्रिड में पेश कर दिया. इस कार दो पावर ट्रेन के साथ, दो वेरिएंट में पेश किया गया है. लैंड रोवर की इस कार का मुकाबला टोयोटा की लैंड क्रूजर और बीएमडब्ल्यू एक्स7 एसयूवी से होगा. आगे हम इस कार में मिलने वाले खास फीचर्स की जानकरी दे रहे हैं.
लैंड रोवर डिफेंडर 130 कीमत
लैंड रोवर डिफेंडर 130 कार की कीमत की बात करें तो, इसके HSE मॉडल 1.30 करोड़ रुपये की कीमत में, X मॉडल को 1.41 करोड़ रुपये की कीमत, HSE डीजल मॉडल को 1.30 करोड़ रुपये की कीमत में और X डीजल को 1.41 करोड़ रुपये की कीमत में पेश किया गया है.
लैंड रोवर डिफेंडर 130 इंजन
इस कार में दो पावर इंजन का प्रयोग किया गया है, जिसमें माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम और ऑल-व्हील-ड्राइव विकल्प भी मिलता है. जिसमें पहला 3.0-L छह-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 394bhp की अधिकतम पावर और 550Nm का हाइएस्ट टॉर्क प्रोड्यूस करता है. और दूसरा डीजल इंजन जो 296bhp की अधिकतम पावर और 600Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है.
लैंड रोवर डिफेंडर 130 डिजाइन
लैंड रोवर की इस कार को शानदार लुक देने के लिए इसमें 20 इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स के साथ एक फुल-साइज़ स्पेयर व्हील्स को भी शामिल किया गया है. ये कार बाकी डिफेंडर मॉडल्स के मुकाबले 340 मिमी लंबी है. इसके अलावा मैट्रिक्स LED हेडलैम्प्स, स्मोक्ड टेल लाइट्स भी दी गयी हैं.
लैंड रोवर डिफेंडर 130 फीचर्स
लैंड रोवर की इस कार में 11.4-इंच प्रो टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऐपल कार-प्ले और एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी, फोर-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, लेदर अपहोल्स्ट्री, आर्मरेस्ट, सेंटर कंसोल, मेमोरी, HUD, सराउंड-व्यू कैमरा, मेरिडियन-सोर्स्ड म्यूजिक सिस्टम, हीटिंग-कूलिंग फंक्शंस के साथ 14-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स जैसे नए फीचर्स से लैस किया गया है.
लैंड रोवर डिफेंडर 130 इनसे होगा मुकाबला
लैंड रोवर डिफेंडर की ये नई कार टोयोटा की लैंड क्रूजर और बीएमडब्ल्यू एक्स7 एसयूवी जैसी कारों को कड़ी टक्कर देगी.
यह भी पढ़ें- BMW XM Label Red: शुरू हुई बीएमडब्ल्यू लेबल रेड एडिशन एक्सएम की बुकिंग, केवल 2,000 यूनिट्स की होगी बिक्री
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)