Range Rover Ranthambore Edition Launching: लैंड रोवर ने रविवार (30 सितंबर) को रेंज रोवर SV का रणथंभौर एडिशन लॉन्च कर दिया है. इस बेहतरीन SUV की शुरुआती कीमत 4 करोड़ 98 हजार रुपये रखी गई है. एसवी डिवीजन की ओर से खास रूप से ये इंडियन मार्केट के लिए डिजाइन की गई है. यह ब्रांड की पहली लिमिटेड वेरिएंट एसयूवी है, जिसमें रेफ्रिजरेटेड कंपार्टमेंट मिलता है. आइए जानते हैं कि इस कार की क्या-क्या खासियतें हैं. 


इस कार को लेकर सबसे बड़ी बात यह है कि रेंज रोवर के इस खास वेरिएंट को सिर्फ 12 लोग ही खरीद पाएंगे. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इंडियन मार्केट में इसकी सिर्फ 12 यूनिट की लिमिटेड संख्या ही उपलब्ध है. इसके साथ ही लैंड रोवर कंपनी ने ये भी दावा किया है कि यह खास एडिशन टाइगर से इंस्पायर है. 


कार का एक्सटीरियर और पावरट्रेन


कार के एक्सटीरियर की बात करें तो इसके SV डिवीजन ने एक्सटीरियर पर बेस्पोक ब्लैक फिनिश का यूज किया है जोकि रेड कलर के साथ आती है. कार निर्माता के दावे के मुताबिक, ये डिजाइन एलीमेंट बाघ की बॉडी पर बनी धारियों की तरह है, जिसे टेलगेट और 23 इंच डार्क अलॉय व्हील्स पर इस्तेमाल किया गया है. कार के केबिन में सीटों पर कॉरवे और पर्लिना सेमी-एनालाइन लेदर मिलता है जो कंट्रास्ट स्टिचिंग के साथी आती है. 


कार के बेहतरीन फीचर्स


कार के खास वेरिएंट रेंज रोवर में कस्टमाइज स्कैटर कूशन, क्रोम हाइलाइट्स, लाइट वेंज विनीर और व्हाइट सिरेमिक डायल मिलने वाले हैं. यह खास वेरिएंट मानक रेंज रोवर SV से अलग बनाता है. इसके अलावा कार में पीछे के पैसेंजर को पूरी तरह से फोल्डेबल सीट, एक पावर्ड टेबल, रेफ्रिजरेटेड कंपार्टमेंट मिलता है. 


रेंज रोवर SV रणथंभौर एडिशन को पावर देने के लिए 3.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 394bhp की पीक पावर और 550nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करता है. इसके 3.0-लीटर 6-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन रेंज रोवर के ऑटोबायोग्राफी वेरिएंट की कीमत 2.6 करोड़ एक्स शोरूम रुपये है. 


यह भी पढ़ें:-


Nissan Magnite Facelift: निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट की बुकिंग शुरू, 4 अक्टूबर को लॉन्च हो रही ये नई कार 


 


 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI