ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़ी बड़ी खबर, ये जरूरी काम करने के लिए मिला आखिरी मौका
वाहन मालिकों के लिए ये बेहद जरूरी खबर हैं, क्योंकि परिवहन विभाग की ओर से ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन कराने का एक और आखिरी मौका दिया जा रहा है.
अगर किसी व्यक्ति का पुराना ड्राइविंग लाइसेंस है और उसने अब तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, तो वे जल्दी से करा लें. ऐसे लाइसेंसधारकों को परिवहन विभाग की ओर से आखिरी मौका दिया जा रहा है. परिवहन विभाग ने देश के सभी जिलों के डीटीओ (DTO) को हस्तलिखित डीएल को जल्द से जल्द ऑनलाइन करने का निर्देश दिया है. बैकलॉक एंट्री का प्रावधान भारत सरकार के सारथी वेबपोर्टल पर 12 मार्च के बाद से नहीं होगा.
आरटीओ को निर्देश जारी
सरकारी निर्देश के बाद ऐसे लोग जिनका डीएल बुकलेट या हाथ से लिखकर जारी हुआ था, उन सभी लोगों को जल्दी से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा लेना चाहिए, क्योंकि ये सब अब ऑनलाइन हो जाएगा. इसके लिए 12 मार्च इवनिंग 4 बजे तक का समय दिया गया है. इस समय तक परिवहन कार्यालयों में मूल लाइसेंस के साथ एंट्री कराना जरूरी है. इसके लिए परिवहन विभाग ने स्टेट के सभी आरटीओ को निर्देश भी जारी कर दिए हैं.
ऑनलाइन डीएल के फायदे
इस डिजिटल युग में परिवहन विभाग भी डिजिटल हो रहा है और यही वजह है कि ड्राइविंग लाइसेंस को ऑनलाइन करने का फैसला लिया गया. हाथ से लिखे हुए डीएल को साथ रखना एक बड़ी समस्या थी. आप ही सोचिए कि अगर आपका डीएल सफर के दौरान कहीं खो जाए या चोरी हो जाए तो आपके लिए बहुत बड़ी परेशानी खड़ी हो जाएगी.
लेकिन, अगर आपका डीएल मिनटों में इंटरनेट पर मिल जाता है तो ऐसी किसी भी समस्या का हमें सामना नहीं करना पड़ेगा. हमारे मोबाइल फोन में भी वह आसानी से उपलब्ध हो सकेगा. ऑनलाइन पोर्टल पर आपके डीएल की पूरी जानकारी उपलब्ध रहेगी और इसे वाहन मालिक आसानी से यूज कर सकेगा, वो भी बिना किसी भय या डर के.
यह भी पढ़ें: Car Driving Tips: रात में ड्राइव करने वाले सावधान, एक्सीडेंट से बचा लेंगे 5 टिप्स
यह भी पढ़ें: सालों-साल चलेंगे आपकी गाड़ी के टायर, इन 5 टिप्स से बच जाएगा हजारों का खर्चा