कोरोना महामारी भारत में तेजी से फैल रही है. कई शहरों में लॉकडाउन लगा है तो वहीं कई जगहों पर मार्केट बंद हैं. ऑटो सेक्टर पर भी इसका हो रहा है. कोरोना की वजह से कई ऑटो मैन्युफैक्चरर्स ने भी अपनी आने वाली कारों की लॉन्चिंग टाल दी है. इसक अलावा कई कारों की मैन्यूफेक्चरिंग भी बंद करनी पड़ी है. ऐसे में अगर आप अपकमिंग कारों में से कई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको इंतजार करना पड़ सकता है. हम आपको ऐसी कारों की लिस्ट बता रहे हैं जिनकी लॉन्चिंग फिलहाल टाल दी गई है.
2021 स्कोडा ऑक्टाविया- स्कोडा ऑक्टाविया का न्यू जनरेशन मॉडल अप्रैल के आखिर में लॉन्च होना था. लेकिन कोरोना की वजह से इसकी लॉन्चिंग टाल दी गई. माना जा रहा है कि कंपनी इसे मई के आखिर में लॉन्च कर सकती है. लेकिन अब परिस्थितियों को देखते हुए जून 2021 तक इसकी लॉन्चिंग खिसका दी है.
हुंडई अल्कजार- हुंडई अल्कजार को अप्रैल 2021 में लॉन्च किए जाने का प्लान था. लेकिन अब कोरोना की वजह से इस कार की लॉन्चिंग को भी टाल दिया गया है. हुंडई अल्कजार 6 और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में पेश की जाएगी. अब माना जा रहा है कि इस कार को कंपनी जून 2021 में लॉन्च किया जा सकता है.
फोक्सवैगन टिग्वान फेसलिफ्ट- Imageलंबे समय से इस 5 सीटर कार की लॉन्चिंग को लेकर अटकलें लगाई जा रहीं थीं. लेकिन अब कोरोना महामारी की वजह से इसकी लॉन्चिंग टाल दी गई है. टिग्वान 5 सीटर को अब जून 2021 में लॉन्च किया जा सकता है. नई टिग्वान को सिर्फ पेट्रोल इंजन में ही लॉन्च किया जाएगा.
सेकंड जनरेशन मर्सिडीज बेंज जीएलए- इस कार को पहले मई 2021 के दूसरे सप्ताह में लॉन्च किया जाना था, लेकिन अब इस प्रीमियम एसयूवी की लॉन्चिंग भी टाल सकती है.
महिंद्रा टीयूवी300- टीयूवी300 के बीएस6 मॉडल को भी इस साल लॉन्च किया जाने वाला है, लेकिन अब अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी लॉन्चिंग भी टल सकती है. अभी हाल में इस कार की फोटो इंटरनेट पर शेयर की गई थीं.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI