फोर्स मोटर्स की ऑफ रोडिंग SUV गुरखा का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. इस एसयूवी का लोगों को बेसब्री से इंतजार हो रहा है. इसी इंतजार के बीच कंपनी ने इसके दीवानों की बैचेनी और बढ़ा दी है. कंपनी ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर एक पोस्ट किया है, जिसमें लिखा है कि फोर्स गुरखा को जल्द ही पेश किया जाएगा. हालांकि कंपनी ने अपनी इस पोस्ट में इसकी ऑफिशियल लॉन्चिंग डेटा का खुलासा नहीं किया है. 


मिल सकते हैं ये अपडेट्स
नई गुरखा की कुछ तस्वीरें भी लीक हुई हैं, जिनमें इसमें नई हेडलाइट्स के साथ सर्कूलर डे टाइम रनिंग लाइट्स के साथ सिंगल स्लॉट ग्रिल के बीच में कंपनी का बड़ा सा लोगो  देखने को मिलेगा. इसके अलावा इसमें नए फॉग लैम्प्स, व्हील क्लैडिंग और ब्लैक आउट साइड रियर व्यू मिरर और रूफ कैरियर जैसे बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं. इसके अलावा इसके केबिन की बात करें तो इसमें नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्लैक डैशबोर्ड, सर्कूलर AC वेंट्स, फ्रंट पावर विंडो और थ्री स्पोक स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं. इन बदलावों के साथ यह गाड़ी ज्यादा दमदार नजर आएगी.


इंजन और मुकाबला
सेकेंड जेनरेशन गुरखा में BS6 मानक वाला 2.6 लीटर का डीजल इंजन मिलेगा, जो कि 89bhp की पावर जेनरेट करता है. यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस होगा, साथ ही इसमें फोर व्हील ड्राइव (4x4) की भी सुविधा मिलेगी. इस गाड़ी में डबल हाइड्रोलिक स्प्रिंग क्वॉइल सस्पेंशन और 17 इंच के ट्यूबलैस टायर्स मिलेंगे. भारत में किस तारीख को इसे लॉन्च किया जाएगा इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है. नई फोर्स गुरखा का सीधा मुकाबला महिंद्रा थार से होगा.


ये भी पढ़ें


10 लाख रुपये से कम कीमत में मिल रही हैं ये दमदार कारें


स्कोडा का अगले साल भारतीय बाजार में 60 हजार कारें बेचने का लक्ष्य, जानें कैसे पूरा होगा टार्गेट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI