Lectrix LXS EV 2W Launched: इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में एक और स्कूटर की एंट्री, नाम है 'लेक्ट्रिक्स एलएक्सएस'
घरेलू बाजार में लेक्ट्रिक्स एलएक्सएस जी3.0 जी2.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला युलु वेन, ओला एस1 एयर, मोटोवोल्ट अर्बन ई-बाइक, एम्पेयर मैगनस ईएक्स, और ओबेन रोरर जैसे इलेक्ट्रिक टू व्हीलर के साथ होता है.
Electric Scooters: घरेलू इलेक्ट्रिक दोपहिया सेगमेंट में एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर लेक्ट्रिक्स (G3.0 और G2.0) की लॉन्चिंग हो गयी. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की इंट्रोडक्टरी शुरुआती कीमत 1.03 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी गयी है. लॉन्चिंग के साथ ही कंपनी ने इसके लिए बुकिंग लेना भी स्टार्ट कर दिया है और इसकी डिलीवरी 16 अगस्त से स्टार्ट कर दी जाएगी.
फीचर्स की ही भरमार
कंपनी के मुताबिक, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 93 फीचर्स मौजूद हैं. जिसमें 36 सेफ्टी फीचर्स, 24 स्मार्ट फीचर्स, 14 कम्फर्ट फीचर्स जैसे कई फीचर्स शामिल हैं.
ये खास फीचर भी है उपलब्ध
लेक्ट्रिक्स एलएक्सएस जी3.0 और जी2.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर इंटेग्रेटेड नेविगेशन फीचर से लैस किया गया है. इसके अलावा दोनों स्कूटर में ओटीए अपडेट्स, हेलमेट वार्निंग, व्हीकल डाइग्नोस्टिक, राइड स्टैटिक्स, मोबाइल के द्वारा रिमोट सीट ऑपरेट, एंटी थेफ्ट मैकेनिज्म जैसे कई फीचर्स मौजूद हैं.
लेक्ट्रिक्स एलएक्सएस पावर पैक
लेक्ट्रिक्स एलएक्सएस जी3.0 जी2.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर को 3kW और 2.3kW बैटरी पैक से लैस किया गया है. जिसके लिए कंपनी सिंगल चार्ज पर 100 किमी तक की रेंज का दावा कर रही है.
इनसे होगा मुकाबला
घरेलू बाजार में लेक्ट्रिक्स एलएक्सएस जी3.0 जी2.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला युलु वेन, ओला एस1 एयर, मोटोवोल्ट अर्बन ई-बाइक, एम्पेयर मैगनस ईएक्स, और ओबेन रोरर जैसे इलेक्ट्रिक टू व्हीलर के साथ होता है.