Lectrix LXS Limited Electric 2W: इस कंपनी ने अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर, चंद्रयान-3 की सफलता का मनाया जश्न
लेक्ट्रिक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से मुकाबला करने वालों में टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर, एथर 450एक्स, बजाज चेतक और सिंपल वन जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स शामिल हैं.
Electric Scooter Launched: भारत के वैज्ञानिकों ने चंद्रमा पर अपने चंद्रयान 3 लैंडिंग की सफलता का जश्न मनाने के लिए, लेक्ट्रिक्स ईवी ने अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर एलएक्सएस मूनशाइन लिमिटेड वेरिएंट ई-स्कूटर 97,999 रुपये एक्स-शोरूम पर लॉन्च कर दिया. कंपनी अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के केवल 384 यूनिट की ही बिक्री करेगी.
स्टैंडर्ड लेक्ट्रिक्स एलएक्सएस 2.0 पर बेस्ड एलएक्सएस मूनशाइन ई-स्कूटर में आसमान की तरफ दो तीरों के साथ एक गोल्डन चिन्ह बना हुआ है, जो कंपनी के मुताबिक, भारत के उभरते अंतरिक्ष युग की अगुआई करता है. कंपनी के मुताबिक, यह 'अंतरिक्ष युग' चिन्ह वास्तव में लेक्ट्रिक्स के ब्रांड लोगो का ही बदला हुआ रूप है.
लेक्ट्रिक्स एलएक्सएस मूनशाइन लिमिटेड वेरिएंट पावर पैक
लेक्ट्रिक्स एलएक्सएस मूनशाइन लिमिटेड वेरिएंट को पावर देने के लिए इस स्कूटर में 48V Li-आयन बैटरी और 1200W की इलेक्ट्रिक मोटर मौजूद है. 50 किमी/घंटे की टॉप स्पीड के साथ साथ, एलएक्सएस मूनशाइन इलेक्ट्रिक स्कूटर केवल 5 सेकंड में ही 0-25 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है. वहीं राइडिंग रेंज की बात करें, तो एक बार चार्ज करने पर इसे 89 किमी तक चलाया जा सकता है और 3 से 4 घंटे में फुल चार्ज भी किया जा सकता है.
लेक्ट्रिक्स एलएक्सएस मूनशाइन लिमिटेड वेरिएंट सस्पेंशन और ब्रैकिंग सिस्टम
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में सस्पेंशन का काम अगले पहिये पर टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पिछले में कॉइल स्प्रिंग्स द्वारा किया जाता है. लेक्ट्रिक्स एलएक्सएस मूनशाइन लिमिटेड वेरिएंट इलेक्ट्रिक स्कूटर में दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक मिलते हैं, जिन्हें कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) से लैस किया गया है.
इनसे होगा मुकाबला
लेक्ट्रिक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से मुकाबला करने वालों में टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर, एथर 450एक्स, बजाज चेतक और सिंपल वन जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से होता है.
Car AC Care Tips: अगर कार की ऐसी से बदबू आ रही है, तो समझ लीजिये जेब ढीली होने का समय आ गया