Vehicle Rules in The World: इस वजह से, भारत में बायीं तरफ और अमेरिका में दायीं तरफ चलती हैं गाड़ियां
Traffic Rules: इस समय दुनिया में लगभग 163 देशों में सड़क पर दायीं यानि राइट हैंड चलने के नियम का है. वहीं 76 देशों में सड़क पर बायीं ओर यानि लेफ्ट हैंड साइड चलने का नियम लागू है.
Traffic Rules in The World: अक्सर हम विदेश जाने पर या टीवी में देखते हैं, कि कुछ देशों में गाड़ियां सड़क के दायीं ओर यानि राइट हैंड साइड पर चलती हैं, जबकि उनकी स्टीयरिंग लेफ्ट साइड में होती है. वहीं इसके उलट भारत में गाड़ियां सड़क पर बायीं ओर यानि लेफ्ट हैंड साइड चलती हैं, लेकिन उनकी स्टीयरिंग इसके उलट राइट साइड में होती है. ऐसा क्यों है, आगे हम इसी के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं.
दुनिया के कितने देश कौन सा नियम फॉलो करते हैं
जानकारी के मुताबिक, इस समय दुनिया में लगभग 163 देशों में सड़क पर दायीं यानि राइट हैंड चलने के नियम का है. वहीं 76 देशों में सड़क पर बायीं ओर यानि लेफ्ट हैंड साइड चलने का नियम लागू है. सभी यूरोपीय देशों (ब्रिटेन, आयरलैंड, माल्टा और साइप्रस को छोड़कर) में सड़क पर राइट हैंड साइड चलने का नियम है. 18वीं शताब्दी में हुई दायीं ओर से चलने की शुरुआत
ऐसा माना जाता है, कि सदियों पहले सदियों सडकों पर बायीं ओर (लेफ्ट हैंड साइड) चलने के नियम का ही पालन किया जाता था. लेकिन सडकों पर दायीं ओर (राइट हैंड साइड) चलने की शुरुआत पहली बार 18वीं शताब्दी में हुई थी. जानकारी के मुताबिक, रोमन साम्राज्य में सड़कों पर बायीं ओर चलने का नियम था.
ऐसे शुरू हुआ सड़क पर दाईं ओर चलने का नियम
अमेरिका में 18वीं शताब्दी में 'टीमस्टर्स' (एक बड़ी घोड़ा-गाड़ी) की शुरुआत हुई. जिसे कई घोड़ों द्वारा खींचा जाता था. इसे चलाने वाला बायीं ओर बैठकर, दाएं हाथ से चाबुक से सभी घोड़ों पर कंट्रोल रखता था. यही वजह अमेरिका में सड़क पर बायीं ओर चलने के नियम का कारण बनी. जिसके चलते सड़क पर चलने के नियम में बदलाव कर, इसे दाईं ओर किया गया. इस नियम को सबसे पहले 1792 में अमेरिका में लागू किया गया था.
भारत में सड़क पर इसलिए चलते हैं बाईं ओर
ब्रिटेन में कभी भी टीमस्टर्स को नहीं चलाया गया और इस वजह से ब्रिटेन में सड़क संबंधी नियमों में बदलाव की जरुरत नहीं पड़ी. वहीं 1756 में इंग्लैंड बायीं ओर चलने के नियम को कानूनी रूप दे चुका था. चूंकि ब्रिटेन ने भारत पर लगभग दो सदियों तक राज किया. जिसे भारत में सड़क पर बायीं ओर चलने के नियम की वजह बताया जाता है.