Lexus NX 350h Overtrail: लेक्सस इंडिया ने लॉन्च की ये नई लग्जरी कार, 70 लाख रुपये से ज्यादा है कीमत
भारतीय बाजार में NX 350h का मुकाबला ऑडी Q5 (65.18 लाख रुपये), BMW X3 (68.5 लाख रुपये), मर्सिडीज़-बेंज GLC (74.45 लाख रुपये) और वोल्वो XC60 (68.9 लाख रुपये) जैसी लग्जरी SUVs से होता है.
![Lexus NX 350h Overtrail: लेक्सस इंडिया ने लॉन्च की ये नई लग्जरी कार, 70 लाख रुपये से ज्यादा है कीमत Lexus India launched their NX 350h Overtrail edition in Indian market Lexus NX 350h Overtrail: लेक्सस इंडिया ने लॉन्च की ये नई लग्जरी कार, 70 लाख रुपये से ज्यादा है कीमत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/05/591cdd7e3babc58def5cbc001e1663b91712291281505456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lexus NX 350h Overtrail Launched: लेक्सस इंडिया ने NX 350h ओवरट्रेल एडिशन को 71.17 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर भारत में लॉन्च किया है. यह आउटडोर से इंस्पायर्ड है और इसमें कुछ छोटे-मोटे बदलाव किए गए हैं.
लेक्सस NX 350h ओवरट्रेल एक्सटीरियर
लेक्सस 350h ओवरट्रेल एडिशन 'मून डेजर्ट' नाम के सिंगल, एक्सक्लूसिव पेंट शेड में उपलब्ध है, जो थार अर्थ एडिशन में देखे गए पेंट स्कीम के समान है. लेक्सस ओवरट्रेल में ग्रिल, विंग मिरर, डोर हैंडल और रूफ रेल जैसे खास ब्लैक-आउट एक्सटीरियर एलिमेंट भी दिए गए हैं. क्योंकि यह एसयूवी आउटडोर से प्रेरित है, इसलिए कंपनी ने इसमें नए अलॉय और टायर दिए हैं. NX 350h एफ-स्पोर्ट, एक्सक्विजाइट और लग्जरी में 235/50 टायर और 20-इंच के अलॉय लगे हैं, जबकि Overtrail में 18-इंच के मैट ब्लैक अलॉय हैं, जो 235/60-सेक्शन के टायरों से लैस हैं, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि इससे टूटी सड़कों पर ड्राइविंग बेहतर होगी.
लेक्सस NX350h ओवरट्रेल इंटीरियर
NX 350h के इंटीरियर में सिंथेटिक ब्लैक लेदर इंटीरियर है, जिसमें फ्रंट आर्मरेस्ट, सीट एज और डोर पैनल जैसे ट्रिम पीस पर क्ले शेड के हाइलाइट्स हैं. इसमें हीटिंग फंक्शन के साथ लेदर-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सीटें, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, पावर्ड टेलगेट, मार्क लेविंसन 17-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, ADAS सूट और अन्य कई फीचर्स भी हैं.
लेक्सस NX 350h ओवरट्रेल पावरट्रेन और सस्पेंशन
लेक्सस NX 350h F-स्पोर्ट की तरह, ओवरट्रेल एडिशन में भी ब्रांड का वैरिएबल डैम्पर्स सिस्टम है, हालांकि, अन्य चीजें समान हैं. इस एसयूवी में 2.5-लीटर पेट्रोल इंजन है जो दो इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ा है (एक आगे और एक पीछे), यह सेटअप कुल 243hp आउटपुट जेनरेट करता है. यह सिस्टम 6-स्टेप ई-सीवीटी गियरबॉक्स से लैस है.
किससे होता है मुकाबला
भारतीय बाजार में NX 350h का मुकाबला ऑडी Q5 (65.18 लाख रुपये), BMW X3 (68.5 लाख रुपये), मर्सिडीज़-बेंज GLC (74.45 लाख रुपये) और वोल्वो XC60 (68.9 लाख रुपये) जैसी लग्जरी SUVs से होता है.
यह भी पढ़े -
इंडियन मोटरसाइकिल ने 2025 स्काउट लाइनअप से उठाया पर्दा, जानिए क्या हुए हैं बदलाव
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)