Lexus LC500h भारत में लॉन्च, इसकी कीमत और रफ़्तार होश उड़ा देगी
Lexus LC500h भारत में आ चुकी है, कंपनी इसे भारत में CBU यूनिट (पूरी तरह बनी हुई) के रूप में लेकर आयगी.
![Lexus LC500h भारत में लॉन्च, इसकी कीमत और रफ़्तार होश उड़ा देगी Lexus LC500h launched in india know price and specification Lexus LC500h भारत में लॉन्च, इसकी कीमत और रफ़्तार होश उड़ा देगी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/01021316/Lexus.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: लग्जरी कार निर्माता कंपनी Lexus India ने अपनी ग्रैंड टूरर LC500h को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने नई LC500h की एक्स शोरूम कीमत 1.96 करोड़ रुपये रखी है. भारत में लॉन्च होने से पहले अभी तक दुनिया भर में इसकी 12 हजार यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है. नए ग्राहकों के लिए कंपनी ने इसे अब भारत में उतारा है. इतना ही नहीं यह कार अभी तक 68 देशों में उपलब्ध थी, और अब भारत 69वां देश है.
पावरफुल और फ़ास्ट इंजन
नई Lexus LC500h में 3.6-लीटर का V6 पेट्रोल हाइब्रिड पेट्रोल इंजन लगाया गया है. यह इंजन काफी दमदार है, जो 300hp का पावर और 348Nm टॉर्क देता करता है. इस इंजन के साथ दो इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जो 180hp की पावर देती है, जबकि इस हाइब्रिड इंजन का कम्बाइंड पावर 354hp है. महज 4.7 सेकंड में यह कार 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है, और ऐसा कंपनी का दावा है. आपको बता दें कि इस हाइब्रिड इंजन का कम्बाइंड पावर आउटपुट 354hp है
नई Lexus LC500h के डिजाइन में काफी नयापन है, ये ऐसी कार है जिसमें लोग पीछे बैठना पसंद करते हैं.इसका डिजाइन काफी अग्रेसिव है, इसके फ्रंट में बड़ी ग्रिल, L-शेप डेटाइम रनिंग लाइट्स और LED हेडलाइट्स देखने मिल रहे हैं.
इसके अलावा कार का केबिन काफी प्रीमियम हैं, इसमें 10.3-इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा. इसके अलावा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स भी इसमें देखने को मिलते हैं. इतना ही नहीं इसकी सीट 10 तरीके से एडजस्ट कर सकते हैं. इतना ही नहीं कंपनी इस कार के साथ कस्टमाइजेशन और पर्सनलाइजेशन के विकल्प भी ग्राहकों को दे रही है, यानी कि आप इस कार में अपने हिसाब से बदलाव कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको ज्यादा रकम खर्च करनी होगी.
नई Lexus LC500h की डिलीवरी इस साल मार्च में शुरू होगी, लेकिन कंपनी भारत में इसे CBU यूनिट (पूरी तरह बनी हुई) के रूप में लेकर आयगी. यह कार भारत में मौजूदा जैगवार F-टाइम V8, मर्सेडीज-एएमजी जीटी और आउडी RS5 कूप जैसी कारों को कड़ी चुनौती देगी.
सात फरवरी से ऑटो एक्सपो 2020 शुरू हो रहा है लेकिन आपको जानकारी हैरानी होगी कि Lexus, ऑटो एक्सपो में हिस्सा नहीं ले रही है. इसके पीछे क्या कारण है इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)