Lexus LC 500h Limited Edition Launch: लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी लेक्सस ने देश में अपनी स्पोर्ट्स कूप, LC500h का एक लिमिटेड एडिशन मॉडल लॉन्च किया है. 2024 LC500h लिमिटेड वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 2.50 करोड़ रुपये रखी गई है और इसमें एयरोडायनेमिक एलिमेंट्स के साथ खास इंटीरियर और एक्सटीरियर कलर दिए गए हैं. कार का पॉवरट्रेन रेगुलर मॉडल के समान है. यह कार कितनी संख्या में उपलब्ध होगी, इसकी जानकारी नहीं दी गई है. 


एक्सटीरियर 


लिमिटेड एडिशन यह लेक्सस सफेद कलर के एक खास शेड 'हकुगिन' में आती है. पियरलेसेंट पेंट को साटन फिनिश में दिया गया है और कंपनी का दावा है कि यह बिना शीशे वाले चीनी मिट्टी के बरतन जैसा दिखता है. सफेद रंग को और अधिक निखारने के लिए, फ्रंट ग्रिल और रियर डिफ्यूज़र एरिया जैसे ब्लैक एलिमेंट्स दिए गए हैं. इसमें रेगुलर मॉडल की तरह 21 इंच के व्हील्स दिए गए हैं. लेकिन इसमें डिज़ाइन और फिनिश में फर्क है, नए एडिशन में मैट ब्लैक फिनिश और एक नया डिज़ाइन मिलता है. LC500h स्पेशल एडिशन में एयरोडायनेमिक इम्प्रूवमेंट के लिए फ्रंट और रियर बंपर पर एक कार्बन-फाइबर विंग भी दिए गए हैं.


इंटीरियर


LC500h स्पेशल एडिशन के इंटीरियर में काची-ब्लू नामक एक नया कलर मिलता है, कंपनी का दावा है कि यह शेड केबिन को अधिक शांत फील कराएगा. अलकेन्टारा का इस्तेमाल इस कूप के अंदर बड़े पैमाने पर किया गया है क्योंकि इसमें एंटी स्लिप प्रॉपर्टी और लाइट को प्रतिबिंबित न करने की क्षमता होती है. इस कार की यूनिट्स पर एक 'स्पेशल एडिशन' स्टफ प्लेट भी मौजूद है.


इंजन, गियरबॉक्स और परफार्मेंस 


स्पेशल एडिशन LC500h में एक 3.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड V6 पेट्रोल इंजन मिलता है, जो एक इलेक्ट्रिक मोटर और एक सेल्फ-चार्जिंग लिथियम-आयन बैटरी से जुड़ा है. आईसीई इंजन 300hp पॉवर और 348Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. जबकि इलेक्ट्रिक मोटर 180hp पॉवर और 330Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. LC500h में एक हाइब्रिड सिस्टम का उपयोग किया गया है और इसे CVT के साथ 4-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है, जिससे ड्राइवर को मैन्युअल मोड में कुल 10 गियर ऑप्शन चुनने का विकल्प मिलता है. इसका मुकाबला मर्सिडीज़-बेंज एएमजी एसएल 55 रोडस्टर, बीएमडब्ल्यू एम8 कूप और ऑडी आरएस क्यू8 से होता है.


यह भी पढ़ें :- जीप इंडिया ने भारत में लॉन्च किया जीप कंपास का 2WD डीजल ऑटोमेटिक वेरिएंट, कीमत 23.99 लाख रुपये


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI