Lexus LX: लेक्सस इंडिया ने अपनी नई लग्जरी एसयूवी एलएक्स को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 2.82 करोड़ रुपये रखी गई है. इस एसयूवी के पहले बैच की डिलीवरी 2023 के पहली तिमाही में होने की संभावना है. साथ ही कंपनी 2023 ऑटो एक्सपो में RX SUV और LC कूप के साथ LX 500d को भी शोकेस करने वाली है. 


कैसा है लुक?


लेक्सस एलएक्स, शार्प एलईडी हेडलैंप के साथ चार प्रोजेक्टर एलईडी और इंटीग्रेटेड DRL से लैस है. इसका एक्सटीरियर ब्रांड के 'डिग्निफाइड सोफिस्टिकेशन' कॉन्सेप्ट पर आधारित है, जिसमें हॉरिजॉन्टल स्लैट्स के साथ वाइड फ्रेमलेस स्पिंडल के आकार का फ्रंट ग्रिल दिया गया है. यह एसयूवी साइड से देखने पर अधिक आकर्षक लगती है, क्योंकि इसमें स्क्वायर व्हील आर्च, किंक्ड विंडो लाइन और 22 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं.  मिलते हैं।  यह एक इल्यूमिनेटेड लाइट बार के साथ डिवाइडेड टेल-लाइट्स के साथ एक टॉप-हिंज्ड बैक डोर मिलता है.  


कैसे हैं फीचर्स?


लेक्सस एलएक्स के केबिन के अंदर एक फ्री-स्टैंडिंग 12.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एंटरटेनमेंट स्क्रीन, 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए डुअल-स्क्रीन सेटअप, पैनोरमिक सनरूफ, फोर- इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, रियर सीट पर यात्रियों को वायरलेस रिमोट कंट्रोल के साथ 11.6 इंच के दो टचस्क्रीन, वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स से लैस है. इसमें हेज़ल, ब्लैक, क्रिमसन व्हाइट एंड डार्क सेपिया जैसे 4 इंटीरियर थीम के विकल्प मिलते हैं. साथ ही इसमें सेफ्टी के लिए ADAS, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, एक डिजिटल रियर-व्यू मिरर, रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, और एक 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. 


इंजन


नई Lexus LX में लैंड क्रूजर वाला 3.3-लीटर ट्विन-टर्बो V6 डीजल इंजन दिया गया है, जो 309 bhp की पावर और 700 Nm का टार्क जेनरेट कर सकता है. जिसमें 10-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है. ऑफ-रोडिंग के लिए मल्टी-टेरेन मॉडल के साथ ऑल-व्हील ड्राइव सेटअप भी स्टेंडर्ड रूप से मिलता है. इसमें नॉर्मल, इको, कम्फर्ट, स्पोर्ट एस, स्पोर्ट एस+ और एक कस्टम मोड जैसे कई ड्राइव मोड भी मिलता है.


ऑडी आरएस क्यू8 से होगा मुकाबला


ऑडी आरएस क्यू8 भारत में 1 वेरिएंट में मौजूद है. जिसकी कीमत ₹ 2.19 करोड़ है. आरएस क्यू8 एक 8 सिलेंडर, 4000 सीसी, 3996 सीसी, वी शेप में 8 सिलेंडर, 4 वाल्व/सिलेंडर, DOHC इंजन मिलता है. यह 8.26 kmpl की माइलेज वाला इंजन 600 PS की पॉवर और  800 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.


यह भी पढ़ें :- Hyundai Creta और Kia Seltos में मिलेगा नया 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, इस इंजन को करेगा रिप्लेस 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI