Lexus NX300h Hybrid SUV Review : पर्यावरण के लिए बेहद खास है यह हाइब्रिड कार
पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए इस बात पर बहस तेज हो गई है कि इलेक्ट्रिक वाहन मुफीद है या फिर हाइब्रिड वाहन. इसके उत्तर के लिए बहुत हाय तौबा करने की जरूरत नहीं है क्योंकि ये दोनों ही वाहन पर्यावरण के लिए सेफ हैं.
पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए इस बात पर बहस तेज हो गई है कि इलेक्ट्रिक वाहन मुफीद है या फिर हाइब्रिड वाहन. इसके उत्तर के लिए बहुत हाय तौबा करने की जरूरत नहीं है क्योंकि ये दोनों ही वाहन पर्यावरण के लिए सेफ हैं. जापानी कंपनी टोयोटा की लग्जरी यूनिट लेक्सस ही हाइब्रिड SUV एनएक्स 300h उपलब्ध कराती हैं.
पिछले साल दिसंबर में लेक्सस ने अपनी हाइब्रिड एसयूवी NX 300h को लॉन्च किया था और इसकी एक्स शोरूम कीमत 53.18 लाख रुपए तय की गई थी. वहीं NX 300hf स्पोर्ट्स की कीमत 55.58 लाख रुपए थी. अब NX 300h की डिलीवरी की घोषणा कर दी गयी है. कंपनी ने घोषणा की है कि NX 300h की डिलीवरी के साथ ही कस्टमर्स को फुल टैंक फ्यूल भी दिया जाएगा। पिछले महीने ही लेक्सस ने भारत में अपना एक साल पूरा भी कर लिया है.
Lexus NX 300h हाइब्रिड एसयूवी शार्प लुकिंग और अन्य लेक्सस कारों की फ्यूचरिस्टिक स्टाइल के साथ आती है. इस हाइब्रिड कार के फ्रंट में लेक्सस का सिग्नेचर ग्रिल और ब्लू बैकलाइट के साथ लोगो दिया गया है. इसके अलावा, Lexus NX 300h एलईडी हेडलैम्प्स, एलईडी टेल लैम्प्स, रूफ माउंटेड स्पॉइलर और रियर डिफ्यूजर आदि प्रमुख फीचर्स से लैस है.
इंटीरियर की बात करें तो Lexus NX 300h में बेहतरीन कैबिन है और काफी स्पेसी है. साथ ही पैनोरमिक ग्लास रूफ, वायरलेस चार्जिंग, हेड्स अप डिस्प्ले और एक 10.3 इंच मल्टी इंफॉर्मेशन टचस्क्रीन सिस्टम भी Lexus NX 300h के भीतर देखने को मिल जाएंगे. गाड़ी में 2.5 लीटर, 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन इलेक्ट्रिक मोटर से लैस हैं. इनकी कंबाइंड पावर 194 बीएचपी की और इंजन सीवीटी यूनिट से लैस है. यह इलेक्ट्रिक या पेट्रोल से भी चलाया जा सकता है.
Lexus NX 300h में कम गति पर अच्छा ड्राइविंग अनुभव मिल सकता है. कार की टेस्ट ड्राइव के दौरान हमें 14/16kmpl मिला, जबकि इसका आधिकारिक आंकड़ा 18kmpl प्लस है. इस गाडी में आपको मिलने वाला माइलेज आम तौर पर पेट्रोल गाड़ियों से बेहतर है. कुल मिलाकर Lexus NX 300h एक दिलचस्प एसयूवी है और यह आम SUV से एकदम अलग है.
ये भी पढ़ें : SUV कार के टॉप 5 फीचर्स, जो बनातें हैं इन्हें टॉप डिमांडिंग