Best Mileage CNG Cars: अब कार चलाना जेब पर काफी भारी पड़ने लगा है. ऐसे में अगर आप भी इस बात को लेकर चिंता में हैं और कोई बेहतर विकल्प की तलाश कर रहे हैं, तो हम आपको यहां आपके लिए शानदार माइलेज वाली सीएनजी कारों का विकल्प देने जा रहे हैं. आप इन कारों पर भी विचार कर सकते हैं.


मारुति वैगनआर


बेहतर माइलेज के मामले में भी मारुति की ही दूसरी हैचबैक कार, मारुति वैगनआर का नाम आता है. ये कार एक किलोग्राम सीएनजी में 32.52 किलोमीटर का माइलेज देने में सक्षम है. इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 6.13 लाख रुपये से 6.19 लाख रुपये है.


सुजुकी आल्टो


मारुति सुजुकी की आल्टो कार भी बेहतर माइलेज देने में अब्बल है. ये कार एक किलोग्राम सीएनजी में 31.59 किलोमीटर का माइलेज देने में सक्षम है. इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 4.89 लाख रुपये से 4.95 लाख रुपये तक है.


मारुति एस-प्रेसो 


सीएनजी पर माइलेज के मामले में मारुति की ही एक और बजट कार, एस-प्रेसो भी अच्छा विकल्प है. ये कार एक किलोग्राम सीएनजी में 31.20 किलोमीटर का माइलेज देने में सक्षम है. ये कार 5.24 लाख रुपये से 5.56 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक की कीमत में उपलब्ध है.


हुंडई सैंट्रो


बजट माइलेज कार में हुंडई की हैचबैक कार सैंट्रो भी अच्छा विकल्प है. ये कार एक किलोग्राम सीएनजी में 30.48 किलोमीटर का माइलेज देने में सक्षम है.ये कार 6.10 लाख रुपये से 6.39 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक की कीमत में उपलब्ध है.


हुंडई औरा


अगर आप सीएनजी सेडान कार की तलाश में हैं, तो हुंडई औरा भी एक अच्छा विकल्प है. इस कार में आपको कंपनी फिटेड सीएनजी दी जाती है. कंपनी के अनुसार यह कार एक किलोग्राम सीएनजी में 28 किलोमीटर का माइलेज देने में सक्षम है. इस कार को 7.74 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में ख़रीदा जा सकता है.


टाटा टिआगो


टाटा की हालिया लॉन्च हैचबैक सीएनजी कार टाटा टिआगो भी एक शानदार विकल्प है. कंपनी इस कार के 26.49 किलोमीटर प्रति किलोग्राम सीएनजी का दावा करती है. इस कार की कीमत 6.10 लाख रुपये से 7.53 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक है.


मारुति सुजुकी सिलेरिओ


मारुति सुजुकी की सिलेरिओ कार CNG पर सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली हैचबैक कार है. कंपनी के दावे के अनुसार ये कार एक किलोग्राम सीएनजी में 35.60 किलोमीटर का माइलेज देने में सक्षम है. इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 6.58 लाख रुपये है.


यह भी पढ़ें :- देश में सबसे ज्यादा सेफ्टी रेटिंग के साथ उपलब्ध हैं ये सुरक्षित कारें, देखें लिस्ट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI