LML Star: टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी एलएमएल देश में अपना कारोबार बंद करने के 5 सालों बाद फिर से वापसी कर रही है. कंपनी ने यह खुलासा किया है कि वह इस महीने जीने वाले ऑटो एक्सपो में अपने दो नए इलेक्ट्रिक को शोकेस करेगी. जिसमें एक एलएमएल स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा. कंपनी ने अपनी वापसी के मौके पर ओरियन, मूनशॉट और स्टार जैसे तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया था.


इसी साल होगा लॉन्च


एमएमएल अपनी जिस स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर को शोकेस करेगी, यह वापसी के बाद ब्रांड का पहला प्रोडक्ट होगा. जिसकी इसी साल लॉन्च होने की उम्मीद है. 


कैसा होगा एलएमएल स्टार?


स्टार इलेक्ट्रिक-स्कूटर को ड्यूल-टोन थीम के साथ एक फ्यूचरिस्टिक डिजाइन दिया गया है. इसमें डीआरएल के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप देखने को मिलेंगे, साथ इसमें होरिजेंटल इंडिकेटर्स भी दिए जाएंगे. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में टेलिस्कोपिक फोर्क्स फ्रंट सस्पेंशन के साथ रियर में मोनोशॉक, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, राइड मोड्स,ड्यूल डिस्क ब्रेक्स, रिवर्स मोड और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम टीपीएमएस जैसे फीचर्स भी मिलेंगे. 


कितनी मिलेगी रेंज?


फिलहाल इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के तकनीकी खूबियों का खुलासा नहीं किया गया है. हालांकि इससे 120 Km तक की रेंज के साथ आने की उम्मीद है. इसकी टॉप स्पीड 100 किमी प्रति घंटा हो सकती है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत एक्स शोरूम कीमत 1 लाख रुपये से शुरू हो सकती है. 


किससे होगी टक्कर?


इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टक्कर टीवीएस आई क्यूब और सिंपल वन जैसे मॉडल्स से हो सकती है. सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.8kWh का रिमूवेबल डुअल बैटरी सेटअप मिलता है. यह बैटरी 75 मिनट में फुल चार्ज हो सकती है. इस स्कूटर की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1.10 लाख रुपये है.


यह भी पढ़ें :- ये हैं 6 एयरबैग के साथ आने वाली सबसे सस्ती कारें, देखिए पूरी लिस्ट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI