(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Car Service Tips: लोकल मैकेनिक से करवाते हैं कार सर्विस? भारी नुकसान से बचना है तो ये टिप्स करें फॉलो
Local Mechanic Car Servicing Trips: अगर आप किसी लोकल मैकेनिक से कार की सर्विस करवा रहे हैं, तो सतर्क हो जाइए। अगर आप सर्विस कराते समय कुछ बातों का ध्यान नहीं देते हैं तो नुकसान हो सकता है.
Car Servicing Tricks: कुछ लोग ऑथराइज्ड सर्विस स्टेशन की बजाय लोकल मैकेनिक से अपनी गाड़ी की सर्विस करवाते रहते हैं, जिसके चक्कर में आपकी कार की दुर्दशा होती रहती है और आपको पता भी नहीं चलता है. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको लोकल मैकेनिक से सर्विस कराते वक्त जरूर ध्यान में रखनी चाहिए. इससे आप भारी नुकसान से बच सकेंगे और आपकी गाड़ी की लाइफ ज्यादा हो जाएगी.
बांडेड इंजन ऑयल डलवाएं
मैकेनिक इंजन ऑयल को लेकर कई बार फ्रॉड करते हैं. सस्ता इंजन ऑयल डालकर अच्छे इंजन ऑयल के दाम वसूल लेते हैं. ऐसे में हो सके तो पहले से ही अच्छी कंपनी का इंजन ऑयल अपने साथ ले जाएं और अपने सामने ही इसे अपनी कार में डलवाएं.
ये भी पढ़ें: Bike और Scooter खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल, बाद में पछताने से बच जाएंगे
ब्रेक ऑयल होना चाहिए बढ़िया
अपनी कार में ब्रांड वाले ब्रेक ऑयल ही डलवाएं. इससे आपको ब्रेकिंग सिस्टम में कोई समस्या न आएगी. आप किसी बड़े सड़क हादसे से भी बच सकते हैं. बेकार ब्रेक ऑयल से ब्रेकिंग में दिक्कत आ सकती है या पावर ब्रेक जाम भी हो सकते हैं.
न लगवाएं लोकल बैटरी
कार में लोकल बैटरी लगवाने से बचें, क्योंकि ये जल्दी डिस्चार्ज हो जाती हैं और इनकी लाइफ भी कम होती है. इन्हें चार्ज करने में काफी ज्यादा समय लगता है. ये कुछ ही महीनों में ये खराब भी होने लगती हैं.
ये भी पढ़ें: Best Selling Car: 2021 में जमकर हुई इन 4 गाड़ियों की बिक्री, कीमत भी ज्यादा नहीं
सस्पेंशन को ठीक से कराएं चेक
सर्विसिंग के दौरान मैकेनिक से सस्पेंशन को देखने के लिए जरूर कहें. कई बार आपकी कार के सस्पेंशन में दिक्कत आती है तो कार चलाना काफी मुश्किल हो जाता है. समय बचाने के चक्कर में मैकेनिक इन्हें ठीक तरह से रिपेयर नहीं करते हैं.