नई दिल्ली: भारतीय ऑटो इंडस्ट्री को आने वाले दिनों में एक बड़े संकट का सामना पड़ सकता है. परिवहन विभाग ने बीएस 4 वाहनों के रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ाने से इंकार कर दिया है. कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है और एक अप्रैल से बीएस 6 वाहनों के रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे.


नए आंकड़ों के मुताबिक देश में अभी छह से आठ लाख के बीएस 4 वाहन मौजूद हैं. जिनकी कीमत 3600 करोड़ रुपये के करीब है. डीलरों को ये वाहन बेचने के लिए दो हफ्तों की जरूरत थी लेकिन वर्तमान लॉकडाउन स्पीड ब्रेकर साबित हुआ है. इसलिए ऑटो सेक्टर को एक बुरे समय का सामना करना पड़ सकता है.


फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स असोसिएशन (FADA) ने सुप्रीम कोर्ट से बीएस 4 वाहनों के रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ाने की मांग की थी लेकिन कई बार ये मांग खारिज कर दी गई. इसके अलावा टू व्हीलर्स वाहनों के प्रमुख हीरो मोटोकॉर्प ने भी इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.


अगर बीएस 4 वाहन बिक्री या रजिस्ट्रेशन की समय सीमा 31 मार्च से आगे नहीं बढ़ाई जाती है, तो वर्तमान स्टॉक भारतीय बाजार में बिक्री के लिए अयोग्य होगा. इसके बाद उन्हें अंतर्राष्ट्रीय बाजार में निर्यात किया जाएगा लेकिन इसमें अतिरिक्त खर्चा आएगा.


ये भी पढ़ें


नई कार खरीदने जा रहे हैं तो अपनाएं ये 5 फायदेमंद टिप्स

ट्यूब वाले टायर्स की तुलना में ट्यूबलेस टायर्स क्यों होते ज्यादा बेहतर? जानें कारण

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI