Rat Infestation: लॉकडाउन-3 में ऐसे करें कार की जरूरी देखभाल
Rat Infestation आपकी कार को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा सकता है.इससे छुटकारा पाने के लिए तुरंत एक बेहतर रोशनी वाली जगह पर कार पार्क करें.
देश में महीनेभर से ज्यादा समय से कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन चल रहा है. इस दौरान आप सब लोग अपने घरों में रह रहे हैं. ऐसे में आपकी कार भी नहीं चल रही है और बेकार खड़ी है. ऐसे में काफी संभावना है कि वाहन में कई दिक्कतें हो सकती हैं. कुछ की चर्चा हम पहले भी अपने आर्टिकल में कर चुके हैं. आज हम Rat Infestation की चर्चा करेंगे जो आपकी कार को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा सकता है.
चूहे आपकी कार को क्या नुकसान पहुंचा सकते हैं?
चूहों को ऐसा एरिया पसंद होता है जो गहरा और गर्म होता है. आपकी कार का इंजन उनके रहने के लिए सबसे परफेक्ट जगह है. चूहों से संबंधित सबसे आम समस्या यह है कि वे एक बिल (nest) बनाते हैं और आपके इंजन में रहने लगते हैं. इस दौरान वो आपके इंजन को चोक कर सकते हैं और वायर्स को कुतरकर खराब कर सकते हैं. चूहों को तारों पर इन्सुलेशन चबाना पसंद होता है इससे आपकी कार का पूरा इलेक्ट्रिक सिस्टम खराब हो सकता है.
दूसरा बड़ा मुद्दा यह है कि चूहे खाना रखने के लिए आपकी कार का उपयोग कर सकते हैं. ऐसे में इंजन के आसपास की जगह और आपकी कार का इंटीरियर Unhygienic हो सकता है.
चूहों से छुटकारा कैसे पाएं !
चूहे जब कार के अंदर होते हैं आवाज करते हैं, इससे हमें उनकी मौजूदगी का संकेत मिल जाता है. इससे छुटकारा पाने के लिए तुरंत एक बेहतर रोशनी वाली जगह पर कार पार्क करें और बोनट खोलें. इसके अलावा कार के पास माउस ट्रैप रखें. साथ ही कार/इंजन को तुरंत साफ करें.
इस स्थिति से कैसे बचें?
इसके लिए आपको सबसे पहले अपनी कार पार्किंग की जगह को बदलना होगा. हो सकता है अभी आपने कूड़ेदान, सीवर लिड्स या गार्डेन के आसपास वाहन पार्क किया हो. अब कार को ऐसी जगह पार्क करें जहां चूहों के होने की कम से कम संभावना हो और साथ ही वहां रोशनी पहुंचती रहे. अपने पार्किंग स्पॉट को कुछ दिनों में बदलते रहें.
इसके अलावा अपनी कार को साफ रखने की कोशिश करें और ध्यान रखें कि कार में कोई भी खाने का सामान न पड़ा हो. इसके अलावा अपने कार के इंजन को लगातार स्टार्ट करते रहें. साथ ही इंजन भी चेक करते रहें.