Electric Passenger Vehicle: भारतीय बाजार में तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ रही है. साथ ही 100 फीसदी मेक इन इंडिया प्रोडक्ट बनाने की मांग भी उठ रही है. इसी कड़ी में बाजार में भारत में ही निर्मित इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल को उतारा गया है. लोहिया ऑटोमेकर ने इस वाहन को 'नारायण ICE' नाम दिया है.


नए ई-रिक्शा की बाजार में एंट्री


इस ई-रिक्शा को 51.2 V, 105 AH की लिथियम बैटरी से लैस बनाया गया है, जो कि 80 से 90 किलोमीटर की रेंज देती है. लोहिया के पैसेंजर व्हीकल की टॉप स्पीड 25 kmph से कम है. इस व्हीकल में 4PR टायर्स और अलॉय व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है. लोहिया इस ई-रिक्शा को पूरी तरह से भारत में बनाने का दावा करती है.


इस वाहन में लगी लीड एसिड बैटरी को चार्ज करने में 9 से 10 घंटों का समय लगता है. वहीं लिथियम बैटरी को चार्ज करने में 3 से 4 घंटे का समय लगता है. इस वाहन में लगे स्पीडोमीटर की बात करें, तो इसमें डिजिटल टाइप डिस्प्ले लगी है. इस ई-रिक्शा के पहले से भी मार्केट में कई वेरिएंट में मौजूद हैं.


Mahindra Treo Yaari


महिंद्रा का ई-रिक्शा भी मार्केट में मौजूद है. इस ई-रिक्शा की मेंटेनेंस कॉस्ट 6 पैसे प्रति किलोमीटर है. इस रिक्शे में 48V, लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है.ये ई-रिक्शा भी सिंगल चार्जिंग में 80 किलोमीटर की रेंज देता है. वहीं इस इलेक्ट्रिक व्हीकल को चार्ज होने में 2 घंटे 30 मिनट का समय लगता है.


Mini Metro E Rickshaw


मिनी मेट्रो ई-रिक्शा भी नए इलेक्ट्रिक वाहन को टक्कर देगा. मिनी का ये ई-रिक्शा 110 किलोमीटर की रेंज देता है. इसे चार्ज करने में 8 घंटे का समय लगता है. इस इलेक्ट्रिक रिक्शे में चार लोगों को आसानी से बैठाया जा सकता है.


ये भी पढ़ें


महिंद्रा थार चलाने का है मन और जेब में नहीं है पैसे, तो इस तरह मिलेगी हाथ में गाड़ी की चाबी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI