Car Buying Tips: लंबे टूर के लिए एसयूवी चुनें या सेडान, जानिए कौन है आपकी जरूरत के अनुसार बेस्ट
Car Tips: अगर आप नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, खासकर कार से लंबा सफर करते हैं तो ये कुछ टिप्स आपके लिए ही हैं. यहां समझिए कि आपको सेडान लेनी चाहिए या फिर एसयूवी.
Tips for Buying a New Car: बहुत सारे लोग अब लंबी दूरी की यात्रा के लिए अपनी गाड़ी में जाना पसंद करने लगे हैं. लंबी दूरी पर घूमने जाते हमें ज्यादा स्पेस वाली गाड़ी की जरूरत होती है, जिसमें लोगों के बैठने के साथ साथ जरूरी सामान भी साथ ले जाया जा सके. इसलिए लंबी दूरी की यात्रा पर जाते समय आपके लिए अपनी जरूरत के अनुसार सही गाड़ी का चुनाव करना बहुत जरूरी है, जिससे आपकी यात्रा सुखद और आरामदायक रहे. यदि आप भी लॉन्ग टूर पर घूमने के शौकीन हैं तो हम आज कुछ ऐसे पहलुओं के बारे में बात करने वाले हैं जिसके बारे में आपको गाड़ी चुनते समय जरूर ध्यान रखना चाहिए.
आसान हैंडलिंग वाली कार चुनें
लंबी यात्रा के लिए हमेशा ऐसी कार का चुनाव करना चाहिए जिसे आप अच्छी तरह से ड्राइव कर सकें और आपके लिए उसे हैंडल करना आसान हो. साथ ही यह भी देख लें कि लंबी यात्रा के दौरान आपको ड्राइविंग के कारण ज्यादा थकान न हो.
कौन सी कार है अच्छी
आराम की बात करें तो इसके लिए सेडान कारें सबसे अच्छी मानी जाती हैं. इनका वजन भी कम होता है जिस कारण इसपर नियंत्रण करना आसान होता है. लेकिन इसे खराब रास्तों पर ले जाना सही नहीं रहता है. इसके लिए ऑफ रोड कारें या एसयूवी कारों को अच्छा माना जाता है. ऐसी जगह पर आपको सेडान कार नहीं ले जाना चाहिए.
अधिक स्पेस
यदि कई लोग लॉन्ग टूर के लिए जा रहे हैं तो तो इसके ज्यादा स्पेस की जरूरत होती है, इसके लिए एसयूवी कारें बढ़िया रहती हैं. सेडान कारों में एसयूवी से कम जगह होती है. ऐसे में ज्यादा लोग एक साथ एक सेडान कार में बैठ पाना मुश्किल होता है. एसयूवी कारों में ज्यादा जगह होती है और इसमें ज्यादा बूट स्पेस और ज्यादा सीटिंग स्पेस भी देखने को मिलता है.
रेंट और मेंटेनेंस कॉस्ट
एसयूवी कारें बड़ी और अधिक ऑफ-रोड ड्राइविंग क्षमता होने की वजह से काफी महंगी होती हैं, इस कारण इसका रेंट भी ज्यादा होता है, जबकि सेडान की मेंटेनेंस कॉस्ट कम होती है इस कारण कम बजट वाले लोगों के लिए यह बढ़िया विकल्प हो सकता है.
आरामदायक सफर
यात्रा पर जाते हुए हर कोई चाहता है कि उसका सफर आरामदायक हो. इसके लिए लम्बे सफर में एसयूवी गाड़ियां ही बढ़िया होती हैं क्योंकि इनमें ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर चलने पर बहुत ज्यादा झटके महसूस नहीं होते हैं. जबकि सेडान कारों में ऑफ रोडिंग करने की क्षमता नहीं होती है और ऐसे रास्तों पर इनमें ज्यादा थकान महसूस हो सकती है.
यात्रा के हिसाब से करें चुनाव
यात्रा भले ही लंबी हो लेकिन यदि आप कहीं पहाड़ी रास्तों पर नहीं जा रहे हैं तो आपके लिए सेडान कारें अच्छी रहेंगी. जबकि यदि ज्यादा लोग एक साथ जा रहें हो या ऑफ रोडिंग करनी हो तो इसके लिए आपको एसयूवी का ही विकल्प चुनना चाहिए.