Long Trip By Car: इस समय बहुत से लोग गर्मियों की छुट्टियों का आनंद ले रहे हैं. ऐसे में काफी लोग अलग अलग जगहों पर घूमने निकल चुके हैं या जल्द ही लॉन्ग ट्रिप पर जाने के लिए प्लानिंग कर रहे हैं. ऐसे में यदि आप भी अपनी कार से लॉन्ग ट्रिप्स पर जाने की सोच रहे हैं. तो आपको कुछ चीजों की जांच जरूर कर लेना चाहिए, नहीं तो आपको बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. 


टायर प्रेशर करें चेक


लॉन्ग ट्रिप पर निकलने से पहले गाड़ी के सभी टायरों के एयर प्रेशर को जरूर चेक कर लेना चाहिए. गाड़ी के टायर प्रेशर को कार के यूजर मैनुअल के अनुसार ही रखें, क्योंकि उसमें आपकी गाड़ी के अनुसार सही एयर प्रेशर लिखा होता है. साथ ही टायर प्रेशर के लिए अपने इलाके के मौसम का जरूर ध्यान रखें, क्योंकि गर्मी और सर्दी के अनुसार टायर का प्रेशर अलग अलग होता है. 


स्पेयर टायर की करें जांच


लंबे रास्ते में आपको कभी भी स्पेयर टायर की जरूरत हो सकती है. साथ ही स्पेयर टायर का एयर प्रेशर भी जरूर चेक कर लें. साथ ही इसमें थोड़ी ज्यादा हवा भरा लें, जिससे इसकी हवा जल्दी कम नहीं होगी.  


कूलेंट और ब्रेक फ्लूइड की करें जांच


लॉन्ग ट्रिप्स पर जाने से पहले गाड़ी के सभी फ्लूइड की जांच जरूर करवा लें. जिससे आप गाड़ी का लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप गाड़ी के कूलेंट और ब्रेक फ्यूइड को भी टॉप-अप करा लें. क्योंकि लॉन्ग ड्राइव के दौरान कूलेंट की अधिक आवश्यकता पड़ती है.  


इंजन ऑयल को करें करवाएं चेक 


लॉन्ग ट्रिप पर जाने से पहले कार के इंजन ऑयल को जरूर चेक कर लें. इसके लिए इंजन के कैप को खोलें और डिपस्टिक से इंजन ऑयल के लेवल को जरूर चेक कर लें. यदि यह कम है तो इसे रिफिल करवा लें. 


पीयूसी सर्टिफिकेट करें चेक


लंबे सफर पर निकलने से पहले गाड़ी के सभी डॉक्यूमेंट्स को जरूर चेक कर लें. खासकर पॉलुशन सर्टिफेकट की भी जरूर जांच कर लें, उसके एक्सपायरी डेट की भी जरूर जांच कर लें. यदि आपके पास वैलिड पॉलुशन सर्टिफिकेट (PUC) नहीं है तो इसे रिन्यू करवा लें, नहीं तो आपको भारी जुर्माना भी भरना पड़ सकता है.


यह भी पढ़ें :- टाटा पंच ईवी के डिजाइन की डिटेल्स आईं सामने, सिट्रोएन ई सी3 से होगा मुकाबला


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI