Electric Cars Under Twenty Lakhs: पिछ्ले साल भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों की बहुत अधिक डिमांड रही. साथ कई नई इलेक्ट्रिक कारें भी देश में लॉन्च हुईं. हालांकि अभी इन कारों की कीमत सामान्य कारों से काफी ज्यादा है लेकिन इन्हें चलाना भी बहुत किफायती है. यदि आप भी एक नई इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते हैं और आपका बजट 20 लाख रुपये तक है तो आज हम आपको कुछ ऐसी कारों के बारे में बताने वाले हैं जो अधिक रेंज के साथ आपके बजट में फिट हो सकती हैं. तो चलिए देखते हैं इन कारों की लिस्ट.  


महिंद्रा एक्सयूवी 400


महिंद्रा की यह इलेक्ट्रिक एसयूवी हाल ही में देश में लॉन्च हुई. इसमें 34.5 kWh और 39.4 kWh के दो बैटरी पैक का विकल्प मिलता है. जिसमें क्रमशः 375 km और 456 km की रेंज मिलती है. यह कार दो ट्रीम्स में आती है और दोनों में ही फ्रंट-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है. यह मोटर 150PS की पॉवर और 310 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में इस कार को केवल 8.3 सेकंड्स लगते हैं. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 15.99 लाख रुपये से 18.99 लाख रुपये के बीच है. 


टाटा नेक्सॉन ईवी


Tata की Nexon EV प्राइम और मैक्स जैसे दो वैरिएंट में उपलब्ध है. Nexon EV Prime में 30.2 kWh का बैटरी पैक मिलता है, जिससे  312 km की ARAI-प्रमाणित रेंज मिलती है. जबकि Nexon EV Max में 40.5 kWh का बैटरी पैक मिलता है, जिससे 453 किमी की रेंज मिलती है. Nexon EV Prime की एक्स शोरूम कीमत 14.49 लाख से 17.50 लाख रुपये और Nexon EV Max की एक्स शोरूम कीमत 16.49 लाख रुपये से 18.99 लाख रुपये के बीच है.


टाटा टिगोर ईवी


Tata की इस इलेक्ट्रिक सेडान में 26 kWh का बैटरी पैक मिलता है, जो एक फुल चार्ज पर 315 किमी की रेंज देने में सक्षम है. इसमें सिंगल फ्रंट-माउंटेड परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस मोटर दिया गया है, जो 75PS/170Nm का आउटपुट देता है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 12.49 लाख रुपये से 13.75 लाख रुपये के बीच है. डीसी फास्ट चार्जर की मदद से इस कार को मात्र 59 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज किया जा सकता है. 


टाटा टियागो ईवी


Tata Tiago EV फिलहाल देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है. इस कार में 19.2 kWh और 24 kWh के बैटरी पैक का विकल्प मिलता है. इसमें लगा इलेक्ट्रिक मोटर 61 पीएस और 110 एनएम का आउटपुट जेनरेट करता है. इस कार की रेंज 315 km प्रति चार्ज है. डीसी फास्ट चार्जर की मदद से मात्र 57 मिनट में इस कार को 10 से 80% तक चार्ज किया जा सकता है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 
 8.49 लाख रुपये से शुरू होती है.


यह भी पढ़ें :- हुंडई इस साल भारत में लाने वाली है ये नई कारें, देखिए पूरी लिस्ट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI