भारत के अनंतपुर प्लांट में बनने वाली किआ मोटर्स की Sonet का अब जल्द ही लंबा वर्जन लॉन्च होने जा रहा है. इस कॉम्पैक्ट SUV को काफी पसंद किया जा रहा है. कंपनी ने इस मॉडल को हाल ही में बाजार में उतारा था. वहीं अब इसका एक और वर्जन बाजार में दस्तक देने जा रहा है. आइए जानते हैं इस मॉडल से जुड़ी और जानकारी.


मलेशिया में होगा लॉन्च
किआ मोटर्स मलेशिया में अपनी इस कार का लंबा वर्जन लॉन्च करेगा. इसकी लंबाई भारतीय वर्जन से 125mm ज्यादा लंबी होगी. इस कार को कंपनी करीब 70 देशों में एक्सपोर्ट करेगी. किआ 11 नवंबर को नई सॉनेट मलेशिया के बाजार में उतारेगी.


कार में दिए हैं ये शानदार फीचर्स
Kia की इस कार को 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंटमेंट के साथ लॉन्च किया गया है. इसके अलावा इसमें Bose का 7 स्पीकर सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स दी गई हैं. इस कार को स्मार्टवॉच से भी कनेक्ट किया जा सकता है. स्टीयरिंग पर ड्राइव मोड्स, ट्रैक्शन कंट्रोल और स्मार्टफोन के लिए वायरलेस चार्जिंग भी है.


ये होंगे इंजन ऑप्शंस
किआ ने इस कार को भारत में तीन इंजन ऑप्शन के साथ उतारा है. वहीं इस कार के साथ पांच स्पीड मैनुअल, सिक्स स्पीड मैनुअल, छह स्पीड AT और छह स्पीड iMT का ऑप्शन दिए गए हैं. किआ सॉनेट GT Line को 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन वेरिएंट्स दिए गए हैं.


इन कारों से होगी टक्कर
कॉम्पैक्ट एसयूवी के सेगमेंट में कुछ कारें काफी अच्छा कर रही हैं. ऐसे में किआ सोनेट को कॉम्पटिशन मिलेगा. किआ सोनेट का मुकाबला मारुति ब्रेजा, हुंडई की वेन्यू, टाटा नेक्सन और महिंद्रा की एक्सयूवी 300 से रहेगा. ये तीनों कारें कॉम्पैक्ट एमयूवी की रेंज में हैं इसलिये किआ सोनेट का इन कारों के सेगमेंट में कॉम्पटिशन रहेगा.


ये भी पढ़ें


इस दिवाली कॉम्पैक्ट SUV खरीदने की कर रहे हैं प्लानिंग तो ये ऑप्शंस बन सकते हैं आपकी पसंद

टाटा मोटर्स ने लॉन्च किया हैरियर का स्पेशल एडिशन 'Camo', इन स्पोर्ट्स कारों से है मुकाबला

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI