World Longest Car Limousine: दुनिया में एक से एक लग्जरी और महंगी कारें मौजूद हैं. लेकिन हम आपको एक ऐसी कार के बारे में बता रहे हैं, जिसके फीचर्स जान आप दंग रह जाएंगे. इस कार में स्विमिंग पूल, हेलीपैड, थिएटर जैसी सुविधाएं मौजूद हैं. इतना ही नहीं कार में एक साथ 75 लोग बैठ सकते हैं. इस कार को दुनिया की सबसे लंबी कार बताया जा रहा है. इसकी लंबाई 100 फीट है. इस कार का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है. इस कार ने 1986 के ही अपने रिकॉर्ड को तोड़कर गिनीज बुक में जगह बनाई.



कैसे बनी दुनिया की सबसे लंबी कार?


इक गाड़ी को सबसे पहले कैलिफोर्निया के एक शहर Burbank में साल 1986 में बनाकर तैयार किया गया था. इस कार को Jay Ohrberg ने The American Dream से बनाकर तैयार किया. उस समय इस कार की लंबाई 18.28 (60 फीट) थी. इस कार में आग और पीछे V8 इंजन को जोड़ा गया था. वहीं इस कार को चलाने के लिए 26 पहियों का इस्तेमाल किया गया था. बाद में Jay Ohrberg ने इस Limo को और भी बड़ा कर दिया.


कार की लंबाई के बारे में बात की जाए, तो एक सामान्य कार करीब 3.6 मीटर से 4.2 मीटर की लंबाई के बीच में आती है. वहीं दुनिया की सबसे लंबी कार 100 मीटर की है. अगर इस कार की लंबाई से तुलना की जाए12 स्मार्ट ForTwo गाड़ियों को एक सीधी लाइन में खड़ा किया जा सकता है.




Limousine की लग्जरी लाइफस्टाइल


द अमेरिकन ड्रीम Limousine को ऐसे बनाकर तैयार किया गया है कि इसे किसी राजा की गाड़ी कहा जा सकता है. दुनिया की इस सबसे लंबी कार में एक बड़ा वाटर बेड, ड्राइविंग बोर्ड के साथ स्विमिंग पूल, जकूज़ी, बाथटब, मिनी गोल्फ-कोर्स और एक हेलीपैड दिया गया है. इस कार में एक साथ 75 से ज्यादा लोग बैठ सकते हैं.


द अमेरिकन ड्रीम के निर्माताओं में शामिल माइकल मैनिंग के मुताबिक, इस कार में लगाए गए हेलीपैड को स्टील ब्रैकेट्स के साथ जोड़ा गया है, जिसे लगाने में पांच हजार पाउंड्स खर्च किए गए हैं. ये कार दिखने में लग्जीरियस नहीं है, बल्कि इस कार में आराम करने की सभी सुविधाएं दी गई हैं. इस कार में कई टेलीविजन लगे हैं, एक फ्रिज भी दिया गया है और एक टेलीफोन भी लगा है.



ये भी पढ़ें


561 किलोमीटर की रेंज और कीमत...Kia लेकर आ रही नई इलेक्ट्रिक कार, कंपनी ने किया फीचर्स का खुलासा


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI