Best Performance Car: हैचबैक से अलग क्वॉलिटी और परफॉर्मेंस वाली कार चाहिए तो इन दो कारों को करें ट्राई, देंगी अलग ड्राइविंग अनुभव
Best quality Car: हम आपको आज ऐसी ही दो कारों के बारे में बताएंगे जो न ज्यादा कीमती हैं और न फ्यूल के मामले में बोझ डालेंगी. ये दो कार Hyundai i20 N Line और Volkswagen Polo GT TSI है.
Best Performance Car: भारत में अधिकतर चीजों को खरीदने से पहले लोग उसकी क्वॉलिटी और फीचर्स से ज्यादा उसकी कीमत पर ध्यान देते हैं. लेकिन कार के मामले में ऐसा नहीं है. इस सेक्टर में चीजें बदल रहीं हैं और लोग कार की कीमत और ईंधन दक्षता (Fuel Efficiency) से ज्यादा उसके लुक, फीचर्स, परफॉर्मेंस पर ध्यान देते हैं. यही वजह है कि भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार सबसे सस्ती कार नहीं है. हम आपको आज ऐसी ही दो कारों के बारे में बताएंगे जो न तो ज्यादा कीमती हैं और न ही फ्यूल के मामले में ये आप पर बोझ डालेंगी. ये दो कार Hyundai i20 N Line और Volkswagen Polo GT TSI है. आइए इन पर विस्तार से जानते हैं.
Volkswagen Polo GT TSI में क्या है खास
Hyundai i20 N Line और Volkswagen Polo GT TSI टॉप-एंड प्रीमियम स्पोर्टी हैचबैक कार है. पुरानी GT TSI में 1.2 TSI था, जबकि नए मॉडल में 1.0 TSI + 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स है. गियर बॉक्स में एक मैनुअल भी दिया गया है. इस कार में स्टेयरिंग थोड़ा भारी है, लेकिन यह तेजी से काम करता है. जिससे आप कार को सही ढंग से और तेजी से मूव कर सकते हैं. 110bhp/175nm के साथ इसका इंजन भी काफी मजबूत है, जो अच्छा पंच देता है. पोलो की यह कार अब भी ड्राइवर की पहली पसंद है. इसमें दिया गया नया ऑटोमेटिक गियरबॉक्स भी काफी तेज है. वहीं कम स्पीड पर रोजाना के यूज के मामले में भी यह पहले के DSG ऑटोमेटिक से बेहतर है. बात अगर इसके इंटीरियर की करें तो यह पुराना है लेकिन क्वॉलिटी के लिहाज से यह मजबूत और अच्छा लगता है. कार में रियर कैमरा नहीं है. पर कार के ओवरऑल फीचर्स और ड्राइविंग एक्सपीरियंस को देखते हुए इसे नजरअंदाज किया जा सकता है. अगर कार की कीमत की बात करें तो इस मामले में भी यह बेहतर है. यह ज्यादा कीमती नहीं है और माइलेज के मामले में भी यह आपकी जेब पर ज्यादा बोझ नहीं डालती है. इस कार की माइलेज उतनी ही है जितनी आपको इससे महंगी दूसरी कॉम्पैक्ट एसयूवी कार में मिलती है. इस कार की परफॉर्मेंस और इसकी क्वॉलिटी इसे काफी कीमती और अच्छी बनाती है.
Hyundai i20 N Line पर एक नजर
Hyundai i20 N Line पुराने मॉडल से काफी अलग है. इसमें 120bhp/172nm का टर्बो पावर आउटपुट है, जो पिछली कार में भी था और यह बदला नहीं है. पर बाकी चीजों में काफी बदलाव किया गया है. इस नई कार की स्टेयरिंग में बदलाव किया गया है, सस्पेंशन को मजबूत किया गया है, ऑलराउंड डिस्क ब्रेक भी कार में जोड़ा गया है. यही नहीं पहले के मुकाबले इसका एग्जॉस्ट भी काफी तेज हो गया है. ये सभी चीजें इस कार को अलग स्तर पर लेकर जाती हैं. स्टेयरिंग पिछले मॉडल की तरह हल्का नहीं है. इसे कुछ भारी किया गया है, जिसकी मदद से इस चलाने में आसानी होती है. Hyundai i20 N Line के डिस्क ब्रेक पर भी काफी काम किया गया है. DCT गियरबॉक्स के साथ पावर डिलिवरी और सीधी हो गई है. S मोड के साथ पैडल शिफ्टर्स इसे और आकर्षक बनाते हैं. नई कार में बॉडी रोल को भी कम किया गया है. यह कार Polo GT को सबसे ज्यादा टक्कर देती है. इसके नए मॉडल में सनरूफ और स्पोर्टियर अपहोलस्टरी भी दिया गया है.
क्या है दोनों की कीमत और माइलेज
अगर कीमत और माइलेज की बात करें तो दोनों कार एक-दूसरे के आसपास ही है. दोनों कार में आपको 10kmpl तक की माइलेज मिलती है. Polo GT की कीमत करीब 10 लाख रुपये है, जबकि i20 N Line की कीमत करीब 11.9 लाख है.
कार में क्वॉलिटी देखने वालों के बेस्ट है दोनों
Hyundai i20 N Line और Volkswagen Polo GT TSI उन लोगों के लिए नहीं है जो सिर्फ एक प्रीमियम हैचबैक कार देख रहे हैं. यह उनके लिए है जो कार में परफॉमेंस और क्वॉलिटी देखते हैं. क्वॉलिटी से हमारा मतलब ड्राइविंग अनुभव से है. भारत में अब भी ऐसे बहुत कस्टमर्स हैं जो इस तरह की कार को पसंद करते हैं.
ये भी पढ़ें
Upcoming Cars: Maruti Celerio से लेकर Mercedes AMG A45 तक, इस महीने भारत में दस्तक देंगी ये नई कारें