लॉकडाउन के बीच ऑटो इंडस्ट्री को काफी नुकसान हुआ है और अब कई कंपनियों ने अपने टू व्हीलर्स के दाम बढ़ा दिए हैं. वहीं अभी भी कई ऐसी बाइक्स हैं जो आपको आसानी से आपके बजट में मिल जाएंगी. हम आपको ऐसी चार बीएस6 मोटरसाइकिल के बारे में बताएंगे जिन्हें आप अपने बजट में खरीद सकते हैं.


Hero Hf Deluxe Bs6


भारत की सबसे बड़ी टू व्हीलर निर्माता कंपनी अपनी बजट बाइक्स के लिए जानी जाती है. अगर आपका बजट कम है तो आपके लिए Hero Hf Deluxe Bs6 एक शानदार ऑप्शन साबित हो सकता है. हीरो की इस बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 46,800 रुपये है. इसमें 97.2cc का इंजन दिया गया है, जो कि 8000 Rpm पर 5.9 kW की पावर और 6000 Rpm पर 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.


डाइमेंशन के लिहाज से Hf Deluxe Bs6 की लंबाई 1965 mm, चौड़ाई 720 mm, ऊंचाई 1045 mm, सैडल ऊंचाई 805 mm, व्हीलबेस 1235 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 165 mm और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 9.6 लीटर है. अगर ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट में 130 mm ड्रम ब्रेक और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक दिए गए हैं.


TVS Radeon BS6


बजट सेगमेंट में TVS Radeon BS6 भी एक अच्छा विकल्प है. इसकी कीमत शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 58,992 रुपये तय की गई है. टीवीएस की इस बाइक में 109.7cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो कि 7350 Rpm पर 8 Hp की पावर और 4500 Rpm पर 8.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. साथ ही डाइमेंशन की बात करें तो TVS Radeon BS6 की लंबाई 2025 mm, चौड़ाई 705 mm, ऊंचाई 1080 mm, व्हीलबेस 1265 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 180 mm, कर्ब वेट 116 किलो (ड्रम) और 118 किलो (डिस्क) और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10 लीटर है. इस बाइक के फ्रंट में 240 mm डिस्क ब्रेक और रियर में 110 mm ड्रम ब्रेक लगे हैं.


TVS Star City +


इन दोनों बाइक के अलावा इस लिस्ट में TVS Star City + का नाम भी शामिल है. टीवीएस की इस बाइक में 109.7 cc का सिंगल सिलेंडर इंजन है, जो कि 7350 Rpm पर 8.08 Hp की पावर और 4500 Rpm पर 8.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसकी लंबाई 1980 mm, चौड़ाई 750mm, ऊंचाई 1080 mm, व्हीबलेस 1260mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 172mm, कुल वजन 109 किलो और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10 लीटर है. इस बाइक के फ्रंट में 130 mm ड्रम ब्रेक और रियर में 110 mm ड्रम ब्रेक लगे हैं.


Honda CD 110 Dream BS6


कम बजट में Honda CD 110 Dream BS6 पर भी विचार किया जा सकता है. होंडा ने अपनी इस बाइक की कीमत 64,505 रुपये तय की है. अगर इंजन की बात करें तो इसमें 109.5cc का इंजन दिया गया है, जो कि 7500 Rpm पर 6.47 की पावर और 5500 Rpm पर 9.3 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं डाइमेंशन के लिहाज से इसकी लंबाई 2044 mm, चौड़ाई 736 mm, ऊंचाई 1076 mm, व्हीलबेस 1285 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 162 mm और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 9.1 लीटर है. Honda CD 110 Dream BS6 के फ्रंट में 130 mm ड्रम ब्रेक और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक दिए गए हैं.


ये भी पढ़ें


मई में टू-व्हीलर्स की बिक्री में दिखी रिकॉर्ड गिरावट, जानें किस कंपनी की कितनी यूनिट्स बिकीं


BS6 TVS Radeon की कीमत में हुई बढ़ोतरी, हीरो की इस बाइक को देती है कड़ी टक्कर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI